Saturday, September 23, 2023
HomeBollywood47 की उम्र में तीसरी बार माँ बनने वाली है Kajol? वीडियो...

47 की उम्र में तीसरी बार माँ बनने वाली है Kajol? वीडियो देख फैंस ने पूछे तरह-तरह के सवाल

47 की उम्र में तीसरी बार माँ बनने वाली है Kajol? वीडियो देख फैंस ने पूछे तरह-तरह के सवाल, बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल जो इन दिनों बॉलीवुड में गिने चुने प्रोजेक्ट ही कर रही हैं। वो किसी न किसी तरह से सुर्खियों में छा ही जाती हैं। कुछ समय पहले वो अपने खुद के फ्लैट्स लेने की वजह से सुर्खियों में थी और अब वो एक पार्टी में नजर आई थीं, जहां उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

ट्रोलिंग इस कदर की लोगों ने उन्हें प्रेग्नेंट कहना शुरू कर दिया और किसी ने उन्हें मोटी कहा। उन्हें अपनी एक ड्रेस के चलते बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस ने हालांकि इस मामले पर कुछ नहीं कहा है।

जानिए काजोल की तीसरी बार प्रेग्नेंट की अपवाहों का क्या है पूरा माजरा

दरअसल करण जौहर ने होली से ठीक एक दिन पहले 17 मार्च 2022 को एक पार्टी दी थी, क्योंकि इस दिन धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता का जन्मदिन था। इस पार्टी में कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, जान्हवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, विजय देवरकोंडा समेत कई सेलेब्स आए थे जिसमें से काजोल भी एक थीं। हालांकि वो अकेले ही आई थीं। काजोल ने पार्टी में एक ब्लैक कलर की ऑफ-शॉल्डर बॉडी हगिंग ड्रेस पहनी थी और पैरों में गोल्डन हील्स डाली थी। लाइट मेकअप के साथ वैसे तो काजोब खूबसूरत लग रही थीं लेकिन उनका टम्मी थोड़ा निकला नजर आ रहा था।

यह भी पढ़े:- Sara Tendulkar ने शुभमन गिल को धोका देकर इस शख्स के साथ इंग्लैंड में गुजारी रात, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें

यह भी पढ़े:- मर्यादा की सारी हदे लांघी Urfi Javed ने, नए कपड़ो में देख फैंस बोले जेल में डालो इसे

काजोल के फैंस ने ट्रोलर्स का मुँह बंद करने की की पूरी कोशिश

बस इसी बात पर लोगों ने उनके प्रेग्नेंट होने के कयास लगाने शुरू कर दिए। हालांकि ये पूरी तरह से ट्रोलर्स की शैतानी है। लेकिन कुछ फैंस ने ट्रोल्स का मुंह बंद कराने की जरूर कोशिश की। उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस में दम था कि वो जैसी हैं वैसी बॉडी के साथ आईं और कुछ छुपाने की कोशिश नहीं की। एक्ट्रेस को तमाम लोगों ने खूबसूरत भी बताया। बात करें काजोल के बच्चों की तो उनके दो बच्चे हैं। एक बड़ी बेटी है न्यासा और दूसरा छोटा बेटा है युग।

RELATED ARTICLES