Thursday, March 30, 2023

40km की माइलेज देगी Maruti की सबसे स्पोर्टी कार Swift लक्जरी फीचर्स के साथ लुक भी तगड़ा

40km की माइलेज देगी Maruti की सबसे स्पोर्टी कार Swift लक्जरी फीचर्स के साथ लुक भी तगड़ा। मारुति सुज़ुकी अपनी कारों को लेकर काफी सजग होते जा रही है। कंपनियों को नए फीचर्स और सेफ्टी इक्विपमेंट्स के साथ कारों को लॉन्च कर रही है। अब कंपनी की नई स्विफ्ट भी लॉन्च होने को तैयार है। ग्लोबली नया मॉडल 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में बिक्री के लिए जा सकता है। नई स्विफ्ट 2024 में भारत आ सकती है। 2023 में ही लांच होने वाली नई स्विफ्ट को इस साल हुए ऑटो एक्सपो में भी पेश किया गया था।

Maruti Swift में होने वाले बदलाव

इसमें बड़े अपडेट्स देखने को मिल रहे हैं। इसके फीचर्स और इंजन को भी बदला जा रहा है। 40km की माइलेज देगी Maruti की सबसे स्पोर्टी कार Swift लक्जरी फीचर्स के साथ लुक भी तगड़ा। आने वाली नई मारुति स्विफ्ट में माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड का विकल्प दिया जाएगा। नई स्विफ्ट की कीमत अभी बिक रही स्विफ्ट से 1.50 लाख रुपए ज्यादा हो सकती है। यानी कि नई मारुति स्विफ्ट ₹9 लाख की कीमत पर लांच हो सकती हैं। इसमें बिल्कुल नया लुक देखने को मिल रहा है। 2023 मारुति स्विफ्ट (कोडनेम YED) में नया 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा, जो टोयोटा की मजबूत हाइब्रिड तकनीक से लैस हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हैचबैक का नया मॉडल लगभग 35-40 km प्रति लीटर (ARAI-सर्टिफाइड) की माइलेज प्रदान करेगा। फिलहाल इसकी टेस्टिंग हो रही है और इससे अगस्त तक लांच कर दिया जाएगा।

40km की माइलेज देगी Maruti की सबसे स्पोर्टी कार Swift लक्जरी फीचर्स के साथ लुक भी तगड़ा

Maruti Swift 

यह भी पढ़ें :- Creta का दबदबा ख़त्म कर देगी Maruti Grand Vitara टॉप क्लास फीचर्स के साथ दमदार इंजन, किलर लुक से देगी Seltos को टक्कर

Maruti Swift नए लुक के साथ

स्विफ्ट के अपडेट हुए वैरीअंट की बात करें तो इसका डिजाइन बहुत ही स्पोर्टी होने वाला है। 40km की माइलेज देगी Maruti की सबसे स्पोर्टी कार Swift लक्जरी फीचर्स के साथ लुक भी तगड़ा। इसके फ्रंट बोनट और बंपर को भी बिल्कुल नया लुक दिया जा रहा है। इसके फ्रंट ग्रील में भी आपको नया लुक देखने को मिलेगा। इसके पीछे इटेल लाइट में एलईडी लाइट और नया डिजाइन दिया गया है। मारुति स्विफ्ट 2023 में होने वाले बदलाव की बात करें तो इसमें ऑल इन एलईडी लाइट्स का यूज किया जा रहा है।

40km की माइलेज देगी Maruti की सबसे स्पोर्टी कार Swift लक्जरी फीचर्स के साथ लुक भी तगड़ा

Maruti Suzuki Swift

यह भी पढ़ें :- गांव-देहात से लेकर शहरों और महानगरों में बेहद पॉपुलर Mahindra Bolero नए नवेले फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Thar को देगी टक्कर

Maruti Swift का इंजन और माइलेज

40km की माइलेज देगी Maruti की सबसे स्पोर्टी कार Swift लक्जरी फीचर्स के साथ लुक भी तगड़ा। नई मारुति स्विफ्ट में 1.2 लीटर का नेचुरल ईएसपी रेटेड पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें 1.2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन भी मिलेगा। इसके साथ माइल्ड और स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम भी दिया जाएगा। आपको बता दें कि हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस नई मारुति स्विफ्ट 35 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाली है। फैमिली के लिए ये कार बहुत ही सेफ होने वाली है। क्योकि नई मारुति स्विफ्ट में ADAS टेक्नोलॉजी मिलने वाला है। इसके साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए लेन एसिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, रडार क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular