Friday, March 31, 2023

35 की उम्र में भी सिंगल हैं तारक मेहता के जेठ्या की बबिता,जानिए किस्से हुआ था पहला प्यार और किस वजह से नहीं हो पाई शादी

Munmun Dutta’s first love : 35 की उम्र में भी सिंगल हैं तारक मेहता (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के जेठ्या ( Jethalal )की बबिता (Munmun Dutta) जानिए किस्से हुआ था पहला प्यार और किस वजह से नहीं हो पाई शादी। लाखों को अपनी अदाओं से दीवाना बना लेने वाली ‘बबिता जी’ (Munmun Dutta Marriage) 35 की उम्र में भी सिंगल हैं। आइये जानते है बबिता जी क्यों हैं अबतक सिंगल। किस कारण नहीं हो पाई शादी क्या थी बड़ी वजह।

सिंगल होने का कारण उनका पुराना रिश्ता The reason for being single is his old relationship

‘बबिता जी’ टीवी की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं, उन्हें किसी पहचान की जरुरत नहीं है। तारक मेहता (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के ‘बबिता जी’ (Munmun Dutta Photos) की खूबसूरती पर केवल ‘जेठालाल’ ही नहीं बल्कि लाखों लोग मरते हैं। मुनमुन दत्ता का ना ही कोई लव रिलेशनशिप है और ना ही उन्होंने शादी की है।

image 244

मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta Wedding) के सिंगल होने का कारण उनका पुराना रिश्ता (Munmun Dutta Relationship) है, जिसमें वह इतनी दुखी हो गई थीं कि उन्होंने हमेशा अकेले रहने का फैसला कर लिया था। आइए, यहां जानते हैं बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने अबतक शादी और लव रिलेशनशिप्स से दूरी क्यों बना रखी है। आइये जानते है बबिता जी क्यों अब तक सिंगल हैं।

बबिता जी का पहला प्यार अरमान कोहली Babita ji’s first love Armaan Kohli

image 245

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बबिता जी’ यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) एक्टर अरमान कोहली (Armaan Kholi) से बेहद प्यार करती थीं, दोनों ही एक रिलेशनशिप में थे। ऐसा कहा जाता है कि दोनों का बेशुमार प्यार हर दिन परवान चढ़े दिखाई  देता था। हालांकि यह रिश्ता लंबा नहीं चल पाया और दोनों ने एक घटना के बाद हमेशा के लिए अलग होने का फैसला कर लिया।

एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के साथ मारपीट करते थे अरमान कोहली Armaan Kohli used to fight with actress Munmun Dutta

image 246

रिपोर्ट्स की मानें तो अरमान कोहली (Armaan Kholi), एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के साथ रिश्ते में बिल्कुल अच्छे नहीं थे। वह मारपीट करते थे, जिसके कारण मुनमुन (Munmun Dutta) बेहद ज्यादा दुखी हो गई थीं। एक अन्य रिपोर्ट की मानें तो मुनमुन दत्ता और अरमान कोहली (Munmun Dutta Armaan Kholi Relationship) का वैलेंटाइन्स डे के मौके पर बड़ा झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में अरमान ने मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) पर हाथ उठाया था।

सोशल मीडिया एकाउंट्स पर काफी एक्टिव रहती हैं ‘बबिता जी’ ‘Babita ji’ remains very active on social media accounts.

image 247

‘बबिता जी’ नाम से फेमस हुईं मुनमुन दत्ता अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर रोज कुछ न कुछ अपने फैंस के लिए शेयर करते रहती हैं, जिसपर उसके फैंस दिल खोलकर प्यार लुटाते दीखते हैं। बता दे की,’तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) 13 साल से इस शो का हिस्सा है। शो शुरू होने के साथ ही बबीता जी का नाता इस शो से जुड़ गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular