Saturday, September 23, 2023
Homeऑटोमोबाइल26kmpl के धांसू माइलेज से Creta को खदेड़ने आया Brezza का शानदार...

26kmpl के धांसू माइलेज से Creta को खदेड़ने आया Brezza का शानदार वेरिएंट, इतनी सी कीमत में मिलेंगे दनदनाते फीचर्स

Maruti Suzuki Brezza S-CNG New Variant: 26kmpl के धांसू माइलेज से Creta को खदेड़ने आया Brezza का शानदार वेरिएंट, इतनी सी कीमत में मिलेंगे दनदनाते फीचर्स, Maruti Suzuki Brezza S-CNG का मुकाबला इस सेगमेंट में मौजूद टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर के सीएनजी वेरिएंट के साथ होगा। Maruti ने भी सस्ते वैरिएंट में Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023 को पेश किया है। आये दिन ऑटो सेक्टर में कई सारी SUV लांच हो रही है। आइये जानते है Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में। …

Also Read – Apple और DSLR को धूल चटा देगा OnePlus का शानदार कैमरा, बेहतरीन फोटो क्वालिटी देख DSLR भी करने लगेगा तारीफ

Maruti Suzuki Brezza S-CNG वेरिएंट करेगा महंगी महंगी गाड़ियों की छुट्टी

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने आखिरकार ब्रेज़ा का सीएनजी संस्करण (Maruti Suzuki Brezza S-CNG) पेश कर दिया है। नई Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023 को भारत में 9.14 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट से लैस होने वाली यह पहली और वर्तमान में एकमात्र सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है।

34343 brezza min 1

दमदार इंजन से Maruti Suzuki Brezza S-CNG वेरिएंट Creta को दिखायेगा हेकड़ी

अगर हम बात करे Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023 ने धांसू इंजन की तो इसमें ज्यादा पावर देने वाला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड बायो फ्यूल पेट्रोल इंजन है। यह इंजन सीएनजी मोड में 121.5 NM पीक टॉर्क के साथ 86.7 BHP की पावर जनरेट करता है। पेट्रोल मोड में यह इंजन 136 NM पीक टॉर्क के साथ 99.2 BHP की पावर जनरेट करता है। इस इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।  

NDBL 9 30 6 22 1

Maruti Suzuki Brezza S-CNG का माइलेज देख हर कोई खरीदने की चाह रखेगा

Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023 के माइलेज की बात करे कंपनी दावा करती है कि एक किलोग्राम CNG पर ये SUV 25.51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Maruti Suzuki Brezza S-CNG के नए वेरिएंट की बुकिंग के बारे में जाने

नई मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी को खरीदने के लिए ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं आप अपनी नजदीकी मारुति एरिना डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने इसकी बुकिंग के लिए 25 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।

brezza 1

Maruti Suzuki Brezza S-CNG में मिलेंगे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स और शानदार फीचर्स

अगर हम बात करे Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023 के फीचर्स की तो Brezza S-CNG के टॉप-स्पेक ZXi संस्करण में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस Android Auto के साथ 7.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple Car Play और कनेक्टेड कार तकनीक आदि शामिल हैं। इसके सेफ्टी फीचर्स में EBD के साथ ABS, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम आदि शामिल हैं।

betulmedia.com 2023 05 28T110056.548 1024x614 2

Maruti Suzuki Brezza S-CNG के वैरिएंट्स की कीमत

Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023 की शुरुआती कीमत 9.14 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत इसके टॉप मॉडल में जाने पर 12.05 लाख रुपये हो जाती है।  ब्रेजा एस सीएनजी के चारों वेरिएंट की कीमत इस प्रकार है। LXi S-CNG MT 9.14 लाख, VXi S-CNG MT 10.49 लाख, ZXi S-CNG MT 11.89 लाख, ZXi S-CNG MT डुअल टोन 12.05 लाख। ये सभी कीमतें (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं।

RELATED ARTICLES