Saturday, September 23, 2023
Homeऑटोमोबाइल26km के माइलेज और जबरदस्त बूट स्पेस के साथ Baleno का काल...

26km के माइलेज और जबरदस्त बूट स्पेस के साथ Baleno का काल बनी Tata की यह कार, जाने फीचर्स

Tata Altroz CNG: 26km के माइलेज और जबरदस्त बूट स्पेस के साथ Baleno का काल बनी Tata की यह कार, जाने फीचर्स. मशहूर चारपहिया वाहन निर्माता कंपनी टाटा अपनी कार में डैशिंग स्टाइल और सालिड बिल्ड क्वालिटी देने के लिए जानी जाती है। कमपनी ने अपने भारतीय ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी सबसे जबरदस्त CNG कार को ऑटो एक्सपो 2023 में अल्ट्रोज सीएनजी को शोकेस किया था और हाल ही में कंपनी ने इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है.बाजार में यह कंपनी की मिड सेगमेंट फैमिली कार है. इस कार के सीएनजी वर्जन का हाल ही में नई लॉन्च हुई Baleno Delta CNG से सीधा मुकाबला होने वाला है। आइए जानते है Tata Altroz CNG में इसमें मिलने वाले लाजवाब फीचर्स के बारे में जानकरी। …

Tata Altroz CNG कार में मिलेगा वॉयस एक्टिवेटेड सनरूफ

image 586

कमपनी ने Tata Altroz CNG में 16 इंच के अट्रैक्टिव अलॉय व्हील दिए हैं। साथ ही इस कार में 1.2 लीटर का बाई-फ्यूल इंजन दिया गया है। जो 77 bhp की पावर और 97 nm की पीक टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होता है। कार में वॉयस एक्टिवेटेड सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट जैसे कई लाजवाब फीचर्स देखने को मिलते है।

यह भी पढ़े: Ducati की नींदे उड़ाने स्पोर्टी लुक में आ रही Yamaha Fazer, आकर्षक लुक देख दीवाने हुए लड़के, जाने फीचर्स

26km के माइलेज और जबरदस्त बूट स्पेस के साथ Baleno का काल बनी Tata की यह कार, जाने फीचर्स

Tata Altroz CNG में 30-30 लीटर की ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी

दोस्तों अगर हम इस धाकड़ कार के माइलेज की बात करे तो कंपनी की इस Tata Altroz CNG कार 1 kg में 26km की माइलेज देती है। इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 7.0 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलते है. Tata Altroz CNG में 30-30 लीटर के दो सिलेंडर मिलते हैं। यह पहली बार है जब किसी कार में दो सिलेंडर दिए जा रहे हैं। दो सिलेंडर देने से कार में लोगों को 210 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। जो इस कार को और भी बेहतर बनता है।

Tata Altroz CNG में मिलेगा वर्षा-संवेदन वाइपर

image 587

Tata Altroz में टॉप स्पेक वेरिएंट्स रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलते हैं, Tata Altroz CNG में भी ये फीचर मिलेगा जो बलेनो में नहीं पाया जाता है। इसीलिए यह कार सबसकी पसंदीदा कार बनेगी।

यह भी पढ़े: 1197cc का दमदार इंजन और 30 kmpl की माइलेज के साथ, केवल 11000 में मिल रही Maruti की यह चमचमाती कार, जाने ऑफर

Tata Altroz XZ Plus CNG 5 सीटर कार

image 588

आपको जानकारी के लिए बता दे की यह धाकड़ कार 5 सीटर CNG कार है। Tata Altroz XZ Plus CNG में मिलने वाले अन्य बेहतरीन फीचर्स के बारे में बात करे तो कंपनी ने अपने इस multi-function steering wheel,पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, automatic climate control, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, Anti Lock Braking System, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स, पावर विंडोज़ जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है।

RELATED ARTICLES