ISSF विश्व कप में भारतीय का बोलबाला! 22 वर्षीय निशानेबाज सारभजोत सिंह ने स्वर्ण पदक जीत भारत का नाम किया रोशन

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
ISSF विश्व कप में भारतीय का बोलबाला! 22 वर्षीय निशानेबाज सारभजोत सिंह ने स्वर्ण पदक जीत भारत का नाम किया रोशन

ISSF विश्व कप में भारतीय का बोलबाला! 22 वर्षीय निशानेबाज सारभजोत सिंह ने स्वर्ण पदक जीत भारत का नाम किया रोशन, भारतीय निशानेबाज सारभजोत सिंह ने कमाल कर दिया है! उन्होंने गुरुवार को यहां चल रहे ISSF विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का पदक खाता खोल दिया है. इस स्पर्धा में विश्व चैंपियन और चार बार के ओलंपियन खिलाड़ी भी भाग ले रहे थे.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: अपने अलग ही अंदाज में Six मारकर ऋषभ पंत ने जीताया मैच! टाइम्स स्क्वायर पर दिखाने के लिए वसीम जाफर ने लगाई गुहार

22 वर्षीय भारतीय निशानेबाज सारभजोत सिंह ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 242.7 अंक हासिल किए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चीन के बु शुएहंग को 0.2 अंकों से हराया. जर्मनी के रॉबिन वाल्टर ने कांस्य पदक जीता.

ISSF विश्व कप में भारतीय का बोलबाला!

गौरतलब है कि सारभजोत ने क्वालीफाइंग में 588 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर बुधवार को ही फाइनल में जगह बना ली थी. फाइनल में उनके सामने मौजूदा विश्व चैंपियन चीन के झेंग बोवेन और चार बार के ओलंपियन तुर्की के यूसुफ डिक्के भी चुनौती दे रहे थे. हालांकि, सारभजोत ने फाइनल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और ISSF विश्व कप में अपना दूसरा व्यक्तिगत पदक हासिल किया. इससे पहले उन्होंने पिछले साल भोपाल में भी स्वर्ण पदक जीता था.

ये भी पढ़े- रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह ने रचा नया इतिहास! T20I क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

22 वर्षीय भारतीय निशानेबाज सारभजोत सिंह ने ISSF विश्व कप में जीता स्वर्ण पदक

युवा भारतीय निशानेबाज ने पहले पांच शॉट्स में तीन बार 10 से अधिक अंक हासिल करके शुरुआती बढ़त बना ली. सारभजोत ने निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया और 14वें शॉट तक बढ़त बनाए रखी, जब वाल्टर उनके बराबर आ गए. 15वें शॉट में सारभजोत ने 10.8 अंकों के साथ अपनी बढ़त मजबूत कर ली, जबकि वाल्टर केवल 8.6 अंक ही हासिल कर सके. झेंग पांचवें नंबर पर बाहर हो गए, इसके बाद वाल्टर ने कांस्य पदक जीतने के लिए डिक्के को पीछे छोड़ा.

आखिरी दो शॉट्स से पहले सारभजोत और बु के बीच 1.4 अंकों का अंतर था और भारतीय निशानेबाज ने जीत दर्ज करके स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. गौरतलब है कि सारभजोत ने इससे पहले पेरिस ओलंपिक के लिए चयन ट्रायल में भी शीर्ष स्थान हासिल किया था.

बता दें कि सारभजोत ने 2023 चांगवोन में एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक भी जीता था और पेरिस ओलंपिक के लिए भारत का पहला पिस्टल कोटा हासिल किया था. पिछले साल एशियाई खेलों में, सारभजोत ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता था.