Mahindra Bolero SUV : 22 सालो से भारतीयों का भरोसा जीत रही है खराब रास्तों की किंग Mahindra Bolero एसयूवी कार , क्रेज भी स्कॉर्पियो और थार से ज्यादा , जानें कीमत और फीचर्स। दमदार लुक और मुश्किल रास्तों पर चलने की क्षमता के लिए एसयूवी कारों को खूब पसंद किया जाता है। ऐसे में अगर आपके पास 7 सीटर एसयूवी भी हो, तो क्या ही कहने। भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर और महिंद्रा स्कॉर्पियो दो ऐसे नाम में जो इस मामले में बेहद पॉपुलर हैं। लेकिन अगर सबसे सस्ती 7 सीटर एसयूवी की बात आए तो वह भी महिंद्रा की ही एक कार है। जिसका नाम Mahindra Bolero है। ये कार भारत में 22 साल से धड़ल्ले से बिक रही है।
Mahindra Bolero की खास बात यह है कि यह बिक्री के मामले में भी बाकी कारों से काफी आगे है। महिंद्रा बोलेरो को लोग इसके स्पेशियस इंटीरियर,किफायती दाम, रिसेल वेल्यू और विश्वसनीयता के लिए पसंद करते हैं। ये कार खराब रास्तों की किंग है साथ ही गांव हो या शहर हर आदमी की एक ही पसंद है।
Mahindra Bolero एसयूवी की कीमत और वेरिएंट
महिंद्रा बोलेरो एसयूवी की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 9.78 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 10.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। कंपनी की ये कार ग्राहकों के लिए तीन ट्रिम्स: B4, B6 और B6(O) में आती हैं।
यह भी पढ़े :- Desi Jugaad : शख्स ने बना ली 3 टायर वाली Splendor बाइक, देखकर चकरा जाएगा माथा
Mahindra Bolero एसयूवी के स्पेसिफिकेशन
महिंद्रा बोलेरो आज भी महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है। उसी से इसके पसंद का अंदाजा लगाया जा सकता है। एसयूवी में 7 लोग अधिकतम बैठ सकते हैं। अगर इसके इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है। यह 75PS की पावर और 210Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
22 सालो से भारतीयों का भरोसा जीत रही है खराब रास्तों की किंग Mahindra Bolero एसयूवी कार , क्रेज भी स्कॉर्पियो और थार से ज्यादा , जानें कीमत और फीचर्स

Mahindra Bolero एसयूवी के फीचर्स
Mahindra Bolero एसयूवी के फीचर्स बात करें तो यह काफी बेसिक कार है, जिसमें सिर्फ जरूरत के फीचर्स मिलते हैं। बोलेरो में bluetooth-enabled music system, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एसी, औक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ पावर स्टीयरिंग और पावर विंडो जैसे फीचर्स मिलते है। इसमें सेफ्टी के लिए एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ डुअल फ्रंट एयरबैग मिलते हैं।
यह भी पढ़े :- Bajaj की नई सुपर-डुपर हिट बाइक Bajaj Pulsar N250 नए लुक के साथ मात्र 18 हजार देकर ले आए घर
Mahindra Bolero एसयूवी का इनसे होगा मुकाबला
भारतीय कार निर्माता की तरफ से आने वाली Mahindra Bolero एक ऐसी ही एसयूवी है, जिसका मार्केट में आज भी दबदबा कायम है। बता दे नई पीढ़ी की महिंद्रा बोलेरो के 2024 तक आने की उम्मीद है। वही इसके कीमत को देखते हुए इसका मुकाबला Renault Kiger, Tata Nexon, Maruti Brezza,Nissan Magnite, Hyundai Venue और Kia Sonet जैसी सबकॉम्पैक्ट SUVs से है।