21 साल की हो गई कॉमेडी सर्कस की ‘गंगूबाई’ दिखती है इतनी हॉट और स्टाइलिश कि फीकी पड़ जाएंगी बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी एक्ट्रेसेस। पॉपुलर कॉमेडी शो ‘कॉमेडी सर्कस’ (Comedy Circus) एक बहुत पॉपुलर कॉमेडी शो था जिसके कई सीजन्स टीवी पर एयर किये गए और वो काफी फेमस भी रहे। टेलीविजन की कॉमेडी सर्कस वाली नन्हीं गंगूबाई तो याद ही होगी न आपको, जो कुछ साल पहले टीवी के कॉमेडी शोज़ में खूब छाई हुई थीं। जिसका नाम एक्ट्रेस सलोनी दैनी (Saloni Daini) हैं।
21 साल की हो गई कॉमेडी सर्कस की ‘गंगूबाई’ Comedy Circus’s ‘Gangubai’ turns 21

एक्ट्रेस सलोनी दैनी (Saloni Daini)को इस शो से जबरदस्त फेम मिला था हैं। सलोनी का जन्म 19 जून, 2001 को सांगली, महाराष्ट्र में हुआ था। गंगूबाई के किरदार में सलोनी दैनी कभी नवजोत सिद्धू बन लोगों को एंटरटेन करतीं, तो कभी छोटी भारती सिंह बन जातीं। छोटी सी उम्र में ही अपने टैलेंट के बल पर न सिर्फ उन्होंने टेलीविजन पर अपनी पहचान बना ली थी, बल्कि ऑडियंस को खूब हंसाया भी करती थीं। इतने लंबे अरसे से गायब सलोनी अब इतनी बड़ी हो गई हैं कि इस बड़ी सलोनी को आप पहचान ही नहीं पाएंगे। सलोनी अब 21 साल की हो गईं हैं। जबकि आपने जब नन्हीं सलोनी को देखा था, उस समय उनकी उम्र महज 7 साल थी।
यह भी पढ़े :- Mirzapur के बाउजी की बिटिया का खूबसूरती में नहीं है कोई तोड़,इसके सामने पानी कम चाय है बॉलीवुड हसीनाएं
कई टीवी शोज़ में नजर आ चुकी है सलोनी दैनी Saloni Daini has appeared in many TV shows

‘कॉमेडी सर्कस’ (Comedy Circus) में ‘गंगूबाई’ के अपने किरदार के लिए फेमस हुईं इस क्यूट बच्ची सलोनी दैनी (Saloni Daini) को आज भी शानदार कॉमेडी करने के लिए जाना जाता है और इनकी क्यूटनेस के लोग बहुत बड़े फैन हैं। इसके आलावा सलोनी उर्फ गंगूबाई ने कई टीवी शोज़ में काम भी किया है और उन्होंने कुछ मराठी टीवी प्रोग्राम और फिल्मों में भी काम किया है। और सलोनी कॉमेडी शो ‘छोटे मियां और बड़े मियां’ की विनर भी रह चुकी हैं।
यह भी पढ़े :- भाग्यश्री की बेटी Avantika Dasani दिखती हैं माँ से भी ज्यादा हॉट और खूबसूरत, इसके आगे स्वर्ग की अप्सरा भी फेल
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं सलोनी दैनी Saloni Daini remains very active on social media

21 साल की हो गई कॉमेडी सर्कस की ‘गंगूबाई’ दिखती है इतनी हॉट और स्टाइलिश कि फीकी पड़ जाएंगी बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी एक्ट्रेसेस। सलोनी दैनी (Saloni Daini) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। और इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी ग्लैमरस और खूबसूरत फोटो से भरा हुआ है। आप चाहे तो सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरों को देख कर छोटी सी गंगूबाई को पहचान भी नहीं पाएंगे।