Wednesday, October 4, 2023
Homeटेक200MP के कैमरे से DSLR धूल चटायेगा Samsung का ये स्मार्टफोन, लुक...

200MP के कैमरे से DSLR धूल चटायेगा Samsung का ये स्मार्टफोन, लुक और फीचर्स के मामले iPhone भी नहीं लगेगा Line में

200MP के कैमरे से DSLR धूल चटायेगा Samsung का ये स्मार्टफोन, लुक और फीचर्स के मामले iPhone भी नहीं लगेगा Line में, स्मार्टफोन की दुनिया में दिन ब दिन नए स्मार्टफोन लॉन्च होते जा रहे है जिसमे Samsung Galaxy S24 सीरीज के लॉन्च होने में अभी समय है. कंपनी इसे 2024 की आरंभ में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में पेश कर सकती है. लेकिन लॉन्च से पहले सीरीज के लीक्स सामने आने लगे हैं. Samsung Galaxy S24 Ultra को लेकर नया अपडेट आया है।

टेलीफोन की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर एक टिप्सटर ने बड़ा खुलासा किया है. टेलीफोन में बेहतरीन 200MP का कैमरा होगा, ये समाचार पहले ही आ चुकी है। अब बोला जा रहा है कि यह SmartPhone Snapdragon 8 Gen 3 SoC के साथ आ सकता है. इसके अतिरिक्त इसके बिल्ट फीचर्स और रिफ्रेश दर की भी जानकारी दी गई है. साथ ही कंपनी इसमें टाइटेनियम फ्रेम का भी इस्तेमाल करेगी, ऐसा बोला गया है।

200MP के कैमरे से DSLR धूल चटायेगा Samsung का ये स्मार्टफोन, लुक और फीचर्स के मामले iPhone भी नहीं लगेगा Line में

maxresdefault 2023 09 10T151636.990

यह भी पढ़े:- iPhone और OnePlus की खटिया कड़ी करेगा Nokia का ये शानदार स्मार्टफोन, जबरदस्त स्पेसिफिकेशन के साथ लुक भी killer

Samsung Galaxy S24 Ultra में हो सकता ये स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S24 Ultra में नया 200MP कैमरा सेंसर लीक में सामने आया है. हालाँकि, कंपनी की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. अब जाने-माने टिप्सटर योगेश बरार @heyitsyogesh ने खुलासा किया है कि Samsung Galaxy S24 Ultra में Android 14 आधारित One UI 6 देखने को मिलेगा. टेलीफोन क्वालकॉम के नवीनतम चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से लैस होगा, जो अभी जारी नहीं हुआ है. टेलीफोन में 6.8 इंच QHD+ डायनामिक AMOLED LTPO डिस्प्ले होगा. बोला जाता है कि एलटीपीओ डिस्प्ले में कम तापमान वाली पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड तकनीक होती है. इस टेलीफोन में 120Hz रिफ्रेश दर देखने को मिल सकता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra में मिलेगा DSLR से भी तगड़ा कैमरा क्वालिटी

Samsung Galaxy S23 सीरीज में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 का इस्तेमाल किया है. इस लिहाज से Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन बड़ा अपग्रेड लेकर आ रहा है. स्मार्टफोन के कैमरे को लेकर पिछले कई दिनों से अफवाहों का सिलसिला चल रहा है, जिसमें बोला गया है कि स्मार्टफोन के रियर में 4 कैमरे होंगे. मुख्य लेंस 200 मेगापिक्सल का होगा, जिसे 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर, 12 मेगापिक्सल का सेंसर और चौथा 10 मेगापिक्सल का सेंसर सपोर्ट करेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा होने की बात कही गई है।

image 342

200MP के कैमरे से DSLR धूल चटायेगा Samsung का ये स्मार्टफोन, लुक और फीचर्स के मामले iPhone भी नहीं लगेगा Line में

यह भी पढ़े:- Oppo का तड़कता भड़कता smartphone हुआ लॉन्च, बजायेगा Vivo की पुंगी, लुक और Camera क्वालिटी में है शानदार चीज

Samsung Galaxy S24 Ultra में मिलेगी धांसू बैटरी

बैटरी की बात करें तो यह 5,000mAh क्षमता के साथ आ सकती है जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिल सकती है. इस बार समाचार है कि कंपनी टेलीफोन में टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल करने वाली है. जबकि पिछली Galaxy S23 सीरीज में सैमसंग ने एल्युमीनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया है। 

Samsung Galaxy S24 Ultra की लॉन्चिंग के बारे में

टेलीफोन की नयी सीरीज जनवरी या फरवरी 2024 में पेश की जा सकती है. जिसमें 12 जीबी तक रैम होने की बात कही जा रही है. Galaxy S23 Ultra को कंपनी ने इस वर्ष की आरंभ में 1,34,999 रुपये की शुरुआती मूल्य पर पेश किया था।

RELATED ARTICLES