20 साल की उम्र में पहली बार टूटी थी इस एक्ट्रेस की शादी,दूसरे पति ने भी किया था प्रताड़ित,अब हैं 2 बच्चों की मां आज हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे वो है टीवी की मशहूर अभिनेत्री चाहत खन्ना जिसने दो बार शादी की, लेकिन दोनों बार उनकी शादी टूट गई। एक्ट्रेस ने अपने दोनों पतियों पर गंभीर आरोप लगाया था। टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना की प्रोफेशनल लाइफ भले ही चर्चा में रही हो या न रही हो, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ ने काफी सुर्खियां बटोरी।बता दे की चाहत काफी स्टाइलिश, ग्लैमरस और बोल्ड एक्ट्रेस में से एक हैं और उनका इंस्टाग्राम शानदार तस्वीरों से भरा पड़ा है। चाहत अक्सर शानदार फोटोशूट से हर किसी के दिल का चैन चुराती रहती हैं।
चाहत खन्ना एक पॉपुलर टीवी स्टार हैं जो अपने काम के बलबूते ना सिर्फ पॉपुलैरिटी बंटोर चुकी हैं बल्कि उनकी फैन फोलोइंग भी काफी ज्यादा है। स्टाइल के मामले में खुद किसी से कम नहीं हैं चाहत। छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस चाहत खन्ना के साथ भी कुछ ऐसा हुआ था की चाहत ने अपनी जिंदगी में दो बार लाइफ पार्टनर की तलाश की और दोनों बार ये कोशिश फेल साबित हुई। उनका एक्टिंग करियर शानदार रहा, लेकिन पर्सनल लाइफ में बहुत उथल-पुथल रही।
20 साल की उम्र में पहली बार टूटी थी इस एक्ट्रेस की शादी,दूसरे पति ने भी किया था प्रताड़ित,अब हैं 2 बच्चों की मां

यह भी पढ़े :- हॉटनेस में बबीता जी को मात देती हैं जेठालाल की पहाड़ी बीवी एक-एक अदाएं देख खो बैठेंगे होश देखे तस्वीरें
दो बार बनीं दुल्हन
टीवी के सुपरहिट शोज ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘कुबूल है’ में नजर आ चुकीं है चाहत खन्ना ने 16 साल की उम्र में ही करियर का आगाज कर दिया था वो कैडबरी की एक फेमस ऐड में दिखी थीं। इसके बाद उन्होंने टीवी और फिल्मों का रुख किया लेकिन बॉलीवुड में उनका करियर कुछ खास नहीं रहा लिहाजा वो टीवी की होकर ही रह गईं। वो दो बार दुल्हन बनीं लेकिन हर बार रिश्ता कामयाब नहीं हो सका।

20 साल की उम्र में भारत नरसिंघानिया से की थी शादी
चाहत खन्ना 4 साल तक डेट करने के बाद साल 2006 में अपनी जिंदगी का नया फेज शुरू किया था तब चाहत खन्ना जब महज 20 साल की थीं, तब उन्होंने भारत नरसिंघानिया (Bharat Narsinghani) से शादी की थी। उनकी शादी महज 7 महीने चली थी। वह 2007 में भरत पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए अलग हो गई थीं। चौंकाने वाली बात थी कि शादी से पहले कपल ने 4 साल तक डेट भी किया था। फिर भी उनकी शादी साल भर भी नहीं चली।

2013 में फरहान से की दूसरी शादी
चाहत खन्ना को दूसरी बार फरहान मिर्जा (Farhan Mirza) में प्यार मिला। कुछ समय डेट करने के बाद उन्होंने साल 2013 में फरहान से शादी कर ली। कपल को 2 बेटियां हुईं। हालांकि, ये शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई। उनका कहना था कि उनका पति उन्हें खाना नहीं देता है। उन्होंने फरहान पर मारपीट और एक्स्ट्रा मैरिटल का भी आरोप लगाया था। फिर साल 2018 में चाहत ने फरहान को तलाक दे दिया था। चाहत ने बताया था कि कैसे उनका पति उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशान करता था और आखिर में उनके पास घर से भागने के अलावा और कोई चारा नहीं बचा।
20 साल की उम्र में पहली बार टूटी थी इस एक्ट्रेस की शादी,दूसरे पति ने भी किया था प्रताड़ित,अब हैं 2 बच्चों की मां

यह भी पढ़े :- ऋषभ पंत की बहन हैं ऐश्वर्या राय से भी ज्यादा खुबसूरत तस्वीरें देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
सुकेश के कई महंगे गिफ्ट्स लिए
हाल ही में, उनका नाम महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ा था। मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही के अलावा कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आ चुके हैं, जिसमें टीवी अभिनेत्री चाहत खन्ना भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि चाहत खन्ना ने भी सुकेश के कई महंगे गिफ्ट्स लिए हैं। अब इस मामले में अभिनेत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि लोग हकीकत नहीं जानते हैं। चाहत खन्ना आज दो बेटियों की अकेले परवरिश कर रही हैं।