2 हजार रुपये से भी कम में घर ले जाये 7 से भी ज्यादा दिन चार्जिंग चलने वाली Noise की ये ColorFit Icon 3 नई स्मार्ट वॉच

0
61
Noise ColorFit Icon 3

2 हजार रुपये से भी कम में घर ले जाये 7 से भी ज्यादा दिन चार्जिंग चलने वाली Noise की ये ColorFit Icon 3 नई स्मार्ट वॉच Noise ने भारत में एक नई स्मार्टवॉच Noise ColorFit Icon 3 लॉन्च की है। कंपनी की नई वॉच Noise ColorFit Icon 2 के सक्सेसर के तौर पर आई है। Noise ColorFit Icon 3 में 1.91 इंच की बड़ी स्क्वायर डायल डिस्प्ले दी गई है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि Noise ColorFit Icon 3 स्मार्टवॉच में क्या कुछ खास दिया गया है।

यह भी पढ़े : चिलचिलाती गर्मी में सुकून दिलाने आ रहा है ये शानदार Portable Air Conditioner, मिल रहे है 50% छूट पर ये मिनी AC

Noise ColorFit Icon 3 की कीमत और उपलब्धता Price and Availability

2 हजार रुपये से भी कम में घर ले जाये 7 से भी ज्यादा दिन चार्जिंग चलने वाली Noise की ये ColorFit Icon 3 नई स्मार्ट वॉच कीमत की बात की जाए तो Noise ColorFit Icon 3 की कीमत 2,499 रुपये है। कलर ऑप्शन के तहत यह वॉच Matte Gold, Rose Mauve, Space Blue, Midnight Gold, Calm Blue, और Jet Black कलर्स में उपलब्ध है। इस स्मार्टवॉच को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और Flipkart से खरीदा जा सकता है। 

Noise ColorFit Icon 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस Features and Specifications

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Noise ColorFit Icon 3 में 1.91 इंच की बड़ी स्क्वायर डायल डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 240 x 296 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स तक है। इस वॉच में दाई ओर एक फंक्शनल क्राउन बटन और मैटेलिक फिनिश दिया गया है। यह IP67 सर्टिफाइड वाटर रेसिस्टेंट है। फिटनेस के मामले में बात करें तो Noise ColorFit Icon 3 में हार्ट रेट सेंसर, SpO2 मॉनिटर, मेंस्ट्रुअल साइकल ट्रैकर, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रैस ट्रैकिंग और ब्रीदिंग एक्सरसाइज ट्रैकिंग फीचर दिया गया है। स्पोर्ट्स लवर्स के लिए यह वॉच 100 स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट प्रदान करती है।

2 हजार रुपये से भी कम में घर ले जाये 7 से भी ज्यादा दिन चार्जिंग चलने वाली Noise की ये ColorFit Icon 3 नई स्मार्ट वॉच

यह भी पढ़े : हर दिन 2GB डेटा और सबकुछ फ्री मिलेगा आगे आप ने भी BSNL के इन प्लान से रिचार्ज किया तो पूरे साल की छुट्टी,…

Noise ColorFit Icon 3 में ब्लूटूथ कॉलिंग bluetooth calling

Noise ColorFit Icon 3 में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए बिल्ट इन स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है। यह वॉच Google Assistant और Siri का सपोर्ट करती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में बिल्ट इन गेम्स, पासकोड, क्यूआर कोड स्कैनर, रिमाइंडर्स, कैमरा, म्यूजिक कंट्रोल, वैदर अपडेट्स और राइज टू वेक दिया गया है। बैटरी बैकअप के लिए Noise की इस वॉच में 240mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 7 दिनों तक चल सकती है।