Oben Rorr Electric Bike: 187KM की रेंज वाली इस धाकड़ Electric bike की डिलेवरी हुई शुरू, जाने खूबियां और कीमत। बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल-विनिर्माता कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक ने अब देश में आपकी धाकड़ बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है. बेंगलुरु के जिघानी स्थित मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में फर्स्ट टू रोर (F2R) कार्यक्रम के तहत कंपनी ने पहले 25 ग्राहको को अपनी हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की डिलेवरी बैंगलोर के जिगानी में स्थित अपनी विनिर्माण फैसिलिटी में बुलाकर प्रदान की गयी है . बता दे की भारत में इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. आइये जानते है इस बाइक के फीचर्स और इसकी शानदार बैटरी के बारे में….
Oben Rorr Electric Bike की रेंज

आपको जानकारी के लिए बता दे की यह धाकड़ इलेक्ट्रिक बाइक ओबेन रोर में सिंगल चार्ज में 187KM की रेंज देती है. इसमें 4.4kWh की बैटरी और 8KW के इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है. इसकी बैटरी को चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है. यह 3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। अगर हम इसके टॉप स्पीड के बारे में बात करे तो यह 100 किलोमीटर प्रति घंटा है.
187KM की रेंज वाली इस धाकड़ Electric bike की डिलेवरी हुई शुरू, जाने खूबियां और कीमत
कंपनी अपनी इस बाइक पर दे रही 3 साल की वारंटी

कंपनी अपनी इस शानदार बाइक पर अपने ग्राहकों के लिए पहले साल 3 फ्री सर्विस ऑफर कर रही है. साथ ही इसमें आपको 50,000 किमी/3 साल की वारंटी भी मिल रही है, जिसे 5 साल या 75,000 किमी, जो भी पहले हो, तक बढ़ाया जा सकता है. इस वजह से यह बाइक ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है।
ओबेन रोर का 150 सीसी पेट्रोल बाइक से बेहतर परफॉरमेंस

कंपनी के मुताबिक, ‘ओबेन रोर नए युग का डिजाइन और स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं. जिसकी बिक्री बढ़ाने वाले प्रमुख कारकों में 150 सीसी पेट्रोल मोटरसाइकिल से बेहतर प्रदर्शन देती है. कुल 21,000 प्री-ऑर्डर के साथ, ईवी मोटरसाइकिल ब्रांड सक्रिय रूप से अपनी विनिर्माण क्षमता का विस्तार कर रहा है. साथ ही हर शहर और राज्य में शोरूम और सर्विस सेंटर खोलने की योजना बना रहा है.