त्योहारों के सीजन में अगर आप भी नया 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो ये बिलकुल सही मौका है। कई टॉप ब्रांड कंपनियों ने कम प्राइस सेगमेंट में सस्ते 5G फोन लॉन्च कर लोगों को कम कीमत में नए फोन पर अपग्रेड होने का विकल्प दिया है। साथ ही Amazon के Great Indian Festival सेल में मिल रहा है New Launched 5G Smartphones पर बंपर डिसकाउंट। तो आज हम आपको बातएंगे 15,000 रुपए से काम की रेंज में आने वाले कुछ शानदार स्मार्टफोन।
ये भी पढ़े – POCO का ये धांसू फ़ोन हुआ लॉन्च, 50MP का कैमरा और 5,000mAh की दमदार बैटरी, कीमत काफी कम
Samsung Galaxy M14 5G
सैमसंग नेकुछ महीने पहले Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस फ़ोन में 6000mAh बैटरी जो 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। और 50MP+2MP+2MP का तीन कैमरों का सेटअप भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 1330 प्रोसेसर है। इसमें 1 साल की Manufacturer वारंटी भी मिल रही है। इस फ़ोन में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट उपलब्ध हैं।

POCO M6 Pro 5G
पोको का यह 5G स्मार्टफोन कंपनी द्वारा 5 अगस्त को लॉन्च हुआ था। इसमें आपको 5000 एमएएच की दमदार बैटरी है जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा की बात करें तो फोन के रियर पैनल में 50MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP का का फ्रंट कैमरा मिलता है।

MOTOROLA G54 5G
इस स्मार्टफोन को 6 सितंबर 2023 को लॉन्च किया है। इसमें आपको 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलती है। फोन में मीडियाटेक डिमेंसिटी 7020 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा की बात करें तो फोन में 50MP + 8MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है वहीं सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। ये फोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है।

Redmi 12 5G
यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आता है। रेडमी 12 5G स्मार्टफोन 1 अगस्त 2023 को लॉन्च हुआ है। इसमें आपको 5000 एमएएच की बैटरी है जो 22.5W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो फोन के रियर पैनल में 50MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Realme Narzo 60X 5G
इस स्मार्टफोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी है जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फ़ोन का बैक Camera 50MP का है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें mediatek Dimensity 6100 प्लस प्रोसेसर है। साथ ही इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सुविधा मिल रही है।
