150 किलोमीटर की धाकड़ रेंज के साथ एक झटके में फोल्ड होने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल हुई लॉन्च, झन्नाट है फीचर्स जानें कीमत और खासियत

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
150 किलोमीटर की धाकड़ रेंज

Popcycle Foldable Bike: 150 किलोमीटर की धाकड़ रेंज के साथ एक झटके में फोल्ड होने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल हुई लॉन्च, झन्नाट है फीचर्स जानें कीमत और खासियत जैसा की आपको बता दे की कम कीमत में आपको मिल रही सबसे अच्छी साइकिल इस समय पूरी दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहन या इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर काफी डिमांड बढ़ती जा रही है ऐसे में बड़ी से बड़ी कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर एक से बढ़कर एक नए कारनामे कर रहे हैं.

यह भी पढ़िए- गरीबो पे अक्खा राज करने वाली Maruti Alto 800, नए अवतार में जल्द लेंगी धाकड़ एंट्री जहरीला लुक और गजब के फीचर्स देख लोग…

पॉपसाइकिल फोल्डेबल बाइक की मुख्य विशेषताएं

कॉलेज की लड़कियों और लड़को के दिलो में आज करने आई ये साइकिल ,मीडिया रिपोर्ट के द्वारा जारी किए गए Popcycle Foldable Bike साइकिल के अंदर दी जाने वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक को Popcycle US Inc कंपनी ने बनाया है ,वही बताया जा रहा है कि या एक कोरियन कंपनी का माल है।आपको बता दे की इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसकी डिजाइन काफी पतली और वजन सिर्फ 13kg ही है इसे आप आसानी से फोल्ड करके कहीं पर भी ले जा सकते हैं ,वही इस इलेक्ट्रिक बाइक साइकिल की पेंडल और हेंडलबार भी आसानी से फोल्ड हो सकता है ऐसा डिजाइन किया गया है।

image 686

पॉपसाइकिल फोल्डेबल बाइक

हम आपको बता दे की इस इलेक्ट्रिक बाइक साइकिल में इतना शानदार तरीके से फोल्डेबल सिस्टम तैयार किया गया है कि यह काफी स्मूथ तरीके से फोल्डे जाता है | इस साइकिल के अंदर हैंडल और कांटे को ऐसे डिजाइन किया गया है कि यह आपके सुविधा अनुसार इसकी हाइट कम या ज्यादा आसानी से कर सकते हैं

image 687

यह भी पढ़िए- Shine को चखना चूर कर देंगा HF Deluxe का चार्मिंग लुक, कंटाप फीचर्स और जबरदस्त माइलेज के साथ देखे कीमत

पॉप-साइकिल फोल्डेबल बाइक की कीमत

150 किलोमीटर की धाकड़ रेंज के साथ एक झटके में फोल्ड होने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 468 डॉलर (लगभग 38,500 रुपये) बताई गई है।