Thursday, October 5, 2023
Homeऑटोमोबाइल146km की रेंज के साथ केवल 3000 में घर लाये Ather का...

146km की रेंज के साथ केवल 3000 में घर लाये Ather का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कैसे?

Ather 450X Electric Scooter: 146km की रेंज के साथ केवल 3000 में घर लाये Ather का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कैसे?भारत के दोपहिया वाहन बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का काफी बोल बाला है। इन दिनों लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदी पर काफी जोर दे रहे है। साथ ही लम्बी रेंज वाली स्कूटर को लोग बड़े ही तेजी के साथ खरीद रहे है। इसी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ather ने अपनी एक धाकड़ ईवी Ather 450X स्कूटर को पेश किया है .यह नेक्स्ट जनरेशन स्कूटर सिंगल चार्ज में चलती है लगभग 146 Km तक की रेंज। आइये जानते है इस धाकड़ स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में। …

Ather 450X Electric Scooter स्कूटर की बैटरी और फीचर्स

image 915

दोस्तों हम इस शानदार स्कूटर Ather 450X के बैटरी के बारे में बात करे तो इसमें आपको 6.2 kW की मोटर और 3.7kWh लिथियम-आयन बैटरी दी देखने को मिलती है जो इस बाइक को और भी ज्यादा मजबूत और दमदार माइलेज वाली स्कूटर बनाती है। साथ ही इसमें मिलने वाले आकर्षक फीचर्स की बात करे तो आपको इस स्कूटर में LED हेडलाइट, 7Inch की टीएफटी, हिल असिस्ट, ब्लूटूथ कम्पैटिबिलिटी, म्यूजिक और कॉल डिस्प्ले, ऑटो-इंडिकेटर ऑफ जैसे लाजवाब फीचर्स देखने को मिलते हैं।

यह भी पढ़े: युवा दिलों की धड़कने बढ़ाने रेट्रो लुक में आ रही TVS Ronin, किलर लुक के साथ मिलेंगे लाजवाब फीचर्स

Ather 450X Electric Scooter की टॉप स्पीड

image 916

Ather 450X Electric Scooter के टॉप स्पीड के बारे में बात करे तो यह स्कूटर 90 Kmph की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। साथ ही इस धाकड़ स्कूटर में आपको टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और सिंगल रियर शॉक सस्पेंशन हैं, जिससे चालक को खराब रास्तों पर अधिक झटके महसूस नहीं होते है। Ather 450X का कुल वजन 111.6 kg है। जो इसको काफी बेहतर बनाते है।

146km की रेंज के साथ केवल 3000 में घर लाये Ather का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कैसे?

Ather 450X Electric Scooter की कीमत

image 917

Ather 450X Electric Scooter में 3300 W की मोटर लगी हुयी है, जो करीब 15 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। साथ ही यह स्कूटर फास्ट चार्जर से केवल पांच घंटे में चार्ज हो जाता है। Ather 450X शुरूआती कीमत 1.28 लाख रुपये से 1.49 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गयी है। कमपनी ने इस धाकड़ स्कूटर को 2 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन के साथ बाजार में पेश किया है.

Ather 450X Electric Scooter के संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम और फीचर्स

Ather 450X Electric Scooter में कमपनी ने आपको कोम्बी ब्रेकिंग सिस्टम और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक जैसे सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 12 इंच के टायर और 22-लीटर की अंडर सीट स्टोरेज दी गई है। Ather 450X में नेविगेशन, गाइड-मी-होम लाइट्स, टायर प्रेशर निगरानी तंत्र, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, ओटीए (ओवर द एयर) अपडेट और रिमोट चार्ज मॉनिटरिंग जैंसे लाजवाब फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़े: OLA को मार्केट से भगाने आ रही Ather की सबसे सस्ती E-Scooter, सिंगल चार्ज में देगा 100km तक की रेंज, कीमत भी है कम

जाने क्या है फाइनेंस प्लान

image 918

दोस्तों अगर आप इस धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते है लेकिन आपके पास इतनी रकम का बंदोबस्त नहीं हो पा रहा है तो आप इस स्कूटर को केवल 14000 हजार रुपये देकर खरीद सकते हैं। कमपनी की लोन स्कीम के तहत आप इस स्कूटर को फियइनान्स कर आपको तीन साल के लिए सिर्फ 9.7 फीसदी ब्याजदर पर प्रतिमाह 3,910 रुपये किस्त देनी होगी। बता दें डाउन पेमेंट और लोन स्कीम की अवधि को बदलकर मासिक किस्त में बदलाव संभव है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते है।

RELATED ARTICLES