125cc सेगमेंट में अपना जलवा बिखरने आई Keeway की रेट्रो बाइक, डैशिंग लुक और तगड़े माइलेज के साथ देखे कीमत…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Keeway SR125 Retro Bike: 125cc सेगमेंट में अपना जलवा बिखरने आई Keeway की रेट्रो बाइक, डैशिंग लुक और तगड़े माइलेज के साथ देखे कीमत…भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में इन दिनों 125cc सेगमेंट में एक से बढ़कर एक जबरदस्त बाइक लांच हो रही है, जो युवाओ को अपनी और खींच रही है, ऐसे में KEEWAY भी इस सेगमेंट में अपनी लोक्रप्रियता बढ़ाने के लिए एक KEEWAY SR125 रेट्रो बाइक लांच की है। जो दिखने में भारत में पॉपुलर क्रूजर बाइक Royal Enfield Continental GT 650 की तरह दिखाई देती है। आइये जाने इसकी कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन की डिटेल। …

KEEWAY SR125 का Dashing लुक और मनमोहक डिज़ाइन

image 339

कंपनी ने अपनी इस बाइक को बेहद जबरदस्त और आकर्षक लुक प्रदान किया है जो बिलकुल Royal Enfield Continental GT से मिलता जुलता है। बाइक में रेट्रो डिजाइन वाले राउंड शेप हेडलैंप, कॉन्टिनेंटल जीटी की तरह शानदार फ्यूल टैंक, रिब्ड सीट, स्पोक व्हील और राउंड शेप टेलाइट और टर्न सिग्नल इंडिकेटर को लगाया गया है। जो इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रहे है।

यह भी पढ़े: 27KM माइलेज के साथ भौकाल मचा रही Maruti की नई Celerio, दमदार इंजन और लक्ज़री फीचर्स के साथ कीमत सिर्फ इतनी

Keeway SR125 में मिलते है लेटेस्ट फीचर्स

image 340

कंपनी ने अपनी इस जबरदस्त Keeway SR125 बाइक को लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किया है, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED डीआरएल, साइड स्टैंड कट ऑफ, इन बिल्ड इंजन कट ऑफ, हजार्ड स्विच जैसे आकर्षक फीचर्स को दिया गया है। जो इस बाइक को बेहतर लुक और जबरदस्त परफॉरमेंस देने में मदद करता है।

KEEWAY SR125 का बलशाली इंजन

KEEWAY SR125 में कम्पनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 125 cc का इंजन दिया है जो एयर कू्ल्ड, फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड ट्रांसमिशन को जोड़ा है। हमारे एक्सपर्ट्स द्वारा किए गए टेस्ट के अनुसार Keeway SR125 एसटीडी हर स्थिती में 50kmpl का माइलेज देती है. जो इस बाइक को लोगो के बीच और भी पॉपुलर बनाता है।

यह भी पढ़े: Pulsar नानी याद दिलाने Honda ने पेश की न्यू SP160 बाइक, तगड़े इंजन और खास फीचर्स से मचाएगी भौकाल, देखे कीमत

KEEWAY SR125 Bike में शानदार सस्पेंशन के साथ मिलता है जबरदस्त ब्रेकिग सिस्टम

image 341

Keeway SR125 Retro Bike के ब्रैमंग सिस्टम और सस्पेंशन की बात करे तो आपको इस जबरदस्त बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने फ्रंट व्हील में 300 mm डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 210 mm का डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ Combi Braking System को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 5 स्टेप एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम को दिया गया है।

KEEWAY SR125 बाइक की कीमत

KEEWAY SR125 Retro Bike को कंपनी ने 1.19 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी कीवे डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते है।