Thursday, October 5, 2023
Homeऑटोमोबाइल125km की रेंज के साथ आज लांच होगा OLA का सबसे किफायती...

125km की रेंज के साथ आज लांच होगा OLA का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कीमत और फीचर्स

Ola S1 Air Scooter: 125km की रेंज के साथ आज लांच होगा OLA का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कीमत और फीचर्स. भारत के ऑटो-बाजार में इन दिनों electric scooters की काफी ज्यादा डिमांड हो रही है, लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना काफी पसन्द कर रहे है, इस समय ओला इलेक्ट्रिक सबसे पॉपुलर स्कूटर निर्माता कंपनी है . आज 28 जुलाई को OLA Electric अपने ग्राहकों के लिए सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर “OLA S1 Air” को लॉन्च करने जा रही है. आइये जानते है इसके फीचर्स, रेंज और कीमत के बारे में जानकारी। ….

28 से 30 जुलाई के बीच खरीदी पर मिलेगा 10 हजार का डिस्काउंट

image 1413

बता दे की OLA Electric आज अपने इस धाकड़ स्कूटर को लांच कर रही है, जिसकी 28 से 30 जुलाई के बीच खरीदी करने पर आपको यह स्कूटर 1.09 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर मिलेगा. लेकिन 31 जुलाई से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए 1.19 लाख रुपए की कीमत चुकानी पड़ेगी. आप इस स्कूटर की बुकिंगओला इलेक्ट्रिक की वेबसाइट पर जाकर 999 रुपए की टोकन मनी देकर कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: 200MP कैमरा के साथ सबकी हवा टाइट करने आ रहा Honor का यह धाकड़ स्मार्टफोन, लाजवाब कैमरा क्वालिटी देख दीवानी हुयी छोरिया

OLA S1 Air की जबरदस्त रेंज

OLA S1 Air की टॉप स्पीड की बात करे तो यह स्कूटर 85 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देता है. वही रेंज की बात करे तो कंपनी के मुताबिक यह धाकड़ स्कूटर सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर तक की रेंज देता है, जो आपको शहर में घूमने के लिए काफी बेहतरीन ऑप्शन है।

OLA S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी

image 1414

OLA S1 Air स्कूटर में आपको 3 kWh की बैटरी दी गयी है, जिसको फूल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है। OLA S1 Air स्कूटर में 34 लीटर का बूट स्पेस भी होगा.साथ ही कम्पनी अपने इस धाकड़ स्कूटर को यह स्कूटर 4 विभिन्न कलर वेरिएंट के साथ पेश किया जायेगा, जिसमें से एक Neon Green कलर का वीडियो हाल ही में जारी किया गया है.

यह भी पढ़े: मात्र 1 लाख रूपये में घर लाएं जबरदस्त माइलेज वाली Hyundai की यह चमचमाती कार, जाने कैसे?

OLA S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

OLA S1 Air के फीचर्स की बात करे तो इस धाकड़ स्कूटर में 7 इंच का 800*480 स्क्रीन रिजॉल्यूशन का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर शामिल है, साथ ही इस स्कूटर के हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स LED लाइट्स के साथ आते हैं. कंपनी ने अपने इस स्कूटर को 3 ड्राइविंग मोड के साथ पेश करने जा रही है, स्कूटर ईको, नॉर्मल, और स्पोर्ट्स ड्राइव मोड्स के साथ आता है. स्कूटर 4.5 किलोवॉट की पीक पावर जनरेट करने में सक्षम है.

RELATED ARTICLES