Saturday, September 23, 2023
Homeऑटोमोबाइल1197cc का दमदार इंजन और 30 kmpl की माइलेज के साथ, केवल...

1197cc का दमदार इंजन और 30 kmpl की माइलेज के साथ, केवल 11000 में मिल रही Maruti की यह चमचमाती कार, जाने ऑफर

Maruti Baleno: 1197cc का दमदार इंजन और 30 kmpl की माइलेज के साथ, केवल 11000 में मिल रही Maruti की यह चमचमाती कार, जाने ऑफर. देश में चारपहिया वाहनों को बनाने वाली सभी कंपनियों में Maruti Suzuki भारतीय कार बाजार का धाकड़ और लोकप्रिय ब्रांड है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन फैमिली कार Baleno को उतारा है. जो आज भी लाखो दिलो पर राज कर रही है। आपको इस में कार में लम्बे सफर को तय करने के लिए 318 लीटर का बड़ा बूट स्पेस है। यह कार आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों वर्जन के साथ बाजार में उपलब्ध है.कंपनी ने प्रीमियम हैचबैक कार को इस बार सेफ्टी के मामले में भी जोरदार बनाया है नई Maruti Suzuki Baleno के जेटा और अल्फा वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स जैसे बेहतरीन फीचर देखने को मिलते है।

Maruti Baleno कार का माइलेज

image 519

Maruti Suzuki Baleno कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कार में से एक है। अगर हम इस फेमिली कार के माइलेज के बारे में बात करे तो इसका पेट्रोल वर्जन 22.35 से 22.94 kmpl तक की माइलेज देता है। वहीं, इसका CNG वर्जन 30.61km/kg की माइलेज देता है। आपको इसके सीएनजी वर्जन में 55 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। जो इस कार को लम्बी दुरी का सफर तय करने में मदद करता है।

यह भी पढ़े: केवल 17,000 रुपये में ख़रीदे शानदार माइलेज वाली Honda Shine 125cc बाइक, जाने क्या है डील

Maruti Baleno कार का शक्तिशाली इंजन

आपको जानकारी के लिए बता दे की इस कार में चार ट्रिम Sigma, Delta, Zeta और Alpha आते हैं। साथ ही कम्पनी अपनी इस कार में 1197 cc का धाकड़ इंजन देती है। यह इंजन 76.43 से 88.5 Bhp का पावर को उत्पन्न करने में सहायता करता है। Maruti Suzuki Baleno में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलता है। जो इस कार को और भी खास बनता है।

1197cc का दमदार इंजन और 30 kmpl की माइलेज के साथ, केवल 11000 में मिल रही Maruti की यह चमचमाती कार, जाने ऑफर

Maruti Baleno कार में 6 एयरबैग और सुरक्षा फीचर्स

image 520

Maruti Baleno कार में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग का विकल्प है और 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स के साथ सेफ्टी के मामले मे जोरदार बनाता है. 360-डिग्री कैमरा सेगमेंट में पहली बार दिया गया है जो ड्राइवर की बहुत मदद करता है। बाजार में यह कार Hyundai i20, Tata Altroz, Citroen C3 और Toyota Glanza को सीधा टक्कर देती है। कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP),hill-hold assist, सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ISOFIX एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर जैसे लाजवाब फीचर्स देखने को मिलते है।

यह भी पढ़े: 160cc के दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के साथ धमाल मचा रहा Honda का यह स्टाइलिश स्कूटर, जाने कीमत

Maruti Baleno कार में मिलने वाले लाजवाब फीचर्स

image 521

Maruti Baleno कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कंपनी इसमें छह मोनोटॉन कलर Red, Blue, Silver, Orange, White, Gray, Ray Blue में आती है । कार में head up display, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और keyless entry जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

जाने पूरा फाइनेंस प्लान

आपको जानकारी के लिए बता दे की कमपनी ने अपनी इस बजट कार को 6.61 लाख रुपये से लेकर 9.88 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत के साथ बाजार में पेश किया है।आप इस कार को 2,24,000 लाख रुपये डाउन पेमेंट देकर भी खरीदा जा सकता है। इस लोन स्कीम में आपको पांच साल के लिए 9.8 फीसदी ब्याजदर पर 11,752 रुपये प्रतिमाह किस्त देनी होगी। आप डाउन पेमेंट के आधार पर अपनी प्रतिमाह किस्त का चुनाव कर सकते हैं। इस लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी नेक्सा डीलरशिप पर जाकर इससे सम्बंधित जानकारी को प्राप्त कर ले।

RELATED ARTICLES