Saturday, September 23, 2023
Homeऑटोमोबाइल100km रेंज और कंटेम्प्री लुक के साथ RunR मोबिलिटी का यह इलेक्ट्रिक...

100km रेंज और कंटेम्प्री लुक के साथ RunR मोबिलिटी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा रहा भौकाल, जाने खूबियां और कीमत

RunR HS Electric Scooter: 100km रेंज और कंटेम्प्री लुक के साथ RunR मोबिलिटी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा रहा भौकाल, जाने खूबियां और कीमत. देश में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी बढ़ रहा है ऐसे में सभी कम्पनिया अपने बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने में लगे हुयी है। इसकी बीच भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कम्पनी RunR ने बाजार में अपना नया Electric Scooter HS को पेश कर दिया है। एचएस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 5 खूबसूरत कलर ऑप्शन में पेश किया हैयह इलेक्ट्रिक स्कूटर धांसू अपनी रेंज और शानदार लुक से लोगों को लुभा रहा है। आइये जानते है इसके फीचर्स और किफायती कीमत के बारे में जानकारी।

RunR HS Electric Scooter का शानदार लुक

image 652

RunR HS Electric Scooter का शानदार लुक के बारे में बात करे तोतो कंपनी ने इसे एक आकर्षक कंटेम्प्री लुक दिया है। स्कूटर में एलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है, जो इसके लुक में चार-चांद लगाते हैं। यह स्कूटर अपने लुभावने रूप से हर किसी को दीवाना बना रहा है।

यह भी पढ़े: Maruti के जबरदस्त ऑफर ने उड़ाई सबकी नींदे, केवल 1.50 लाख देकर घर लाये चमचमाती Maruti Eartiga, जाने पूरा प्लान

RunR HS Electric Scooter की हाई स्पीड और रेंज

image 653

RunR HS Electric Scooter की हाई स्पीड और रेंज के बारे में बात करे तो कंपनी की RunR HS इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 60V 40AH लिथियम ऑयन बैटरी पैक देखने को मिलता है, जो की एक रिमूवेबल बैटरी है। साथ ही इस धाकड़ स्कूटर की रेंज को लेकर यह दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज में लगभग 100 Km तक की दूरी तय करने में सक्षम है। वहीं, इसके गति के बारे में बात करे तो इसकी टॉप स्पीड 70Km/h तक है। जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी ज्यादा खास और आकर्षक बनाती है।

100km रेंज और कंटेम्प्री लुक के साथ RunR मोबिलिटी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा रहा भौकाल, जाने खूबियां और कीमत

RunR HS Electric Scooter के आकर्षक फीचर्स

image 654

इस स्कूटर में बैटरी चार्जिंग टेक्नोलॉजी (BMS) फीचर का इस्तेमाल किया है। में bank angle sensor बाइक को बंद करने का काम करता है. कई बार गाड़ी गिरने की वजह से फ्यूल लीक होने के कारण आग लगने की भी संभावनाएं रहती है. इसी वजह से आधुनिक गाड़ियों में इसका इस्तेमाल होता है. बाइक को लेफ्ट या राइट होने के अलावा गिर जाने के तुरंत बाद ये बंद हो जाती है.इसमें रियल टाइम बैटरी इनफॉर्मेशन भी मिलती है।इसके अतिरिक्त, इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर में लुमिनियस की LED टेल लाइट, एंटी थेप्ट अलार्म, डिवाइस लोकेटर और डिजिटल क्लस्टर दिया है।

यह भी पढ़े: भारतीय बाजार में Oppo ने किया बड़ा धमाका, आज से शुरू होगी reno 10 Series की बिक्री, जाने फीचर्स और कीमत

RunR HS Electric Scooter की कीमत और कलर ऑप्शन

image 655

RunR HS Electric Scooter की कीमत और कलर ऑप्शन के बारे में बात करे तो कंपनी ने एचएस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 5 खूबसूरत कलर ऑप्शन में पेश किया है।साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपए रखी गयी है। यह स्कूटर अपने आकर्षक लुक और लुभावने फीचर्स से सबका दिल जित रही है।

RELATED ARTICLES