10 हजार रुपये में 108MP कैमरा क्वालिटी वाला Realme का धांसू स्मार्टफोन, दमदार बैटरी के साथ मिलेगा तगड़ा ऑपरेटिंग सिस्टम

By Rohit Devde

Published on:

Follow Us

10 हजार रुपये में 108MP कैमरा क्वालिटी वाला Realme का धांसू स्मार्टफोन, दमदार बैटरी के साथ मिलेगा तगड़ा ऑपरेटिंग सिस्टम देश के मोबाइल बाजार में आये दिन शानदार और बेहतरीन स्मार्टफोन आ रहे है, अगर आप भी इस बार कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हो, तो आपको बता दे की इन दिनों बाजार में कम बजट में काफी अच्छे और प्रीमियम लुक वाले स्मार्टफोन मिल रहे है. इन दिनों लोग Realme के स्मार्टफोन को खरीदना पसंद करते है, ऐसे में आपके लिए कम बजट में Realme C53 स्मार्टफोन बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। आइए जानते है इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में। …

यह भी पढ़े- Ertiga का भूत उतार देगी Toyota की सस्ती सुन्दर MPV, लक्ज़री लुक के साथ 27kmpl का माइलेज, देखे कीमत

Realme C53 Smartphone का शानदार डिस्प्ले

image 639

Realme C53 स्मार्टफोन का अमेज़िंग डिस्प्ले के बारे में बात करे तो आपको इस सुन्दर और खूबसूरत स्मार्टफोन में जबरदस्त पिक्चर दृश्यता के लिए 6.74 इंच HD LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो की 1600 x 720 के पिक्सल रेज़लुशन और 90 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जो इस फ़ोन की स्क्रीन को स्मूथली रन करने में मदद करता है।

यह भी पढ़े- Maruti ने लांच की चार्मिंग लुक वाली लक्ज़री कार, प्रीमियम फीचर्स के साथ 29kmpl का माइलेज, देखे कीमत

Realme C53 Smartphone का प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम

image 640

Realme C53 स्मार्टफोन के प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी साझा करे तो कम्पनी ने इस फ़ोन को बेहतरीन परफॉरमेंस और गेमिंग के लिए Octa Core Unisoc T612 प्रोसेसर दिए गया है, जो की इस फ़ोन को स्मूथली रन करने में मदद करता है। साथ ही आपको बता दे की यह स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा संचालित होता है।

Realme C53 Smartphone के वेरिएंट और कलर ऑप्शन

Realme C53 स्मार्टफोन के वेरिएंट और रंग विकल्प के बारे में आपसे जानकारी साझा करे तो कमपनी ने अपने इस फ़ोन को दो स्टोरेज विकल्प के साथ पेश किया है, जिसका पहला 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और दूसरा वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, वही इसके आकृषक रंग विकल्प की बात करे तो आपको इस फ़ोन में CHAMPION BLCK और चैम्पियन गोल्ड जैसे रंगो में खरीद सकते है।

image 641

Realme C53 Smartphone की अमेजिंग कैमरा फीचर्स

Realme C53 स्मार्टफोन का कैमरा फीचर्स के बारे में आपसे जानकारी साझा करे तो आपको इस शानदार और खूबसूरत स्मार्टफोन में तस्वीरें लेने के लिए पीछे की तरह दो कैमरा दिए गए है, जिसका पहला कैमरा 108MP का है, जो की आपकी सुन्दर और महमोहक तस्वीरो को लेने में मदद करता है, और साथ ही आपको इस फ़ोन में 2mp Portrait Camera का एक अन्य कैमरा भी दिया गया है, साथ ही सेल्फी के शौक़ीन लोगो के लिए इस फ़ोन में 8MP का ब्यूटी कैमरा दिया गया है, जो आपकी खुबसूरत तसवीरे लेकर आपके जजीवन के सहेज कर रखता है।

image 642

Realme C53 Smartphone की दमदार बैटरी

Realme C53 के बैटरी की डिटेल के बारे में जानकारी साझा करे तो कम्पनी ने इस फ़ोन को जबरदस्त बैटरी बैकअप देने के लिए 5000mAh की धांसू बैटरी दी गयी है, जो की 18W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, जो इस फ़ोन को कुछ ही समय में चार्ज करता है। वही कनेक्टिविटी के लिए कई तरह के फीचर्स दिए गए है, जिसमे आपको ब्लूटूथ, WIFI,Adapter, USB Cable, iPhone वाला Mini Capsule फीचर दिया जा रहा है। समें आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर तथा 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया जाता है।

image 643

Realme C53 Smartphone की कीमत

Realme C53 स्मार्टफोन की कीमत के बारे में आपसे जानकरी साझा करे तो कम्पनी ने अपने इस फ़ोन के 4GB रैम वाले वेरिएंट को 9,999 रुपये और 6GB की कीमत 11,999 रुपए में पेश किया है, जिसको आप अपने पसंद के रंग में खरीद सकते हो। साथ ही आपको बता दे की यह कीमत अलग-अलग इ कॉमर्स वेबसाइट पर भिन्न-भिन्न हो सकती है।