1 नहीं 2 नहीं 3 स्क्रीन के साथ आएगा सैमसंग का दमदार स्मार्टफोन, धासु कैमरा और फीचर्स के साथ अब Vivo और OPPO की होगी हवा टाइट! जल्द ही Samsung अपना फ्लिप फोन लाने वाला है। इस फ़ोन का नाम Samsung Galaxy Z Flip 5 है ऐसे में अब खबर है कि Samsung के आगामी फ़ोन Samsung Galaxy Z Flip 5 में एक नहीं, बल्कि दो कवर डिस्प्ले होंगे। यानी फोन में कुल 3 स्क्रीन मिलेंगी। और वही कंपनी इस डिवाइस को अगस्त में आयोजित होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Galaxy Unpacked Event) में लॉन्च कर सकती है। आइये जानते है इस फ़ोन के स्पेक्स….
टिपस्टर SuperRoader ने कॉन्सेप्ट फोटो की शेयर
टिपस्टर SuperRoader ने Galaxy Z Flip 5 की कॉन्सेप्ट फोटो शेयर की हैं। फोन में पिछले डिवाइस की तरह पंच होल और फोल्डेबल स्क्रीन के साथ देखा जा सकता है। फोन Galaxy Z Flip 5 काफी स्टाइलिश नजर आ रहा और इसका डिजाइन काफी यूनिक है। साथ ही तस्वीर देखकर पता चलता है कि फोन में राउंडेड कॉर्नर्स और फ्लैट एज मिलते हैं।
1 नहीं 2 नहीं 3 स्क्रीन के साथ आएगा सैमसंग का दमदार स्मार्टफोन, धासु कैमरा और फीचर्स के साथ अब Vivo और OPPO की होगी हवा टाइट!

Samsung Galaxy Z Flip 5 का लुक कैसा है?
Samsung Galaxy Z Flip 5 के लुक की बात करे तो,फ़ोन में स्क्वेयर शेप का 3.4-इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही इसके पिछले हिस्से को दो भागों में बांटा गया है। इस फ़ोन के ऊपर की तरफ एक LED फ्लैश के साथ एक छोटी स्क्रीन और एक डुअल कैमरा यूनिट है, जो वॉच, AR Emoji और बैटरी लाइफ दिखाएगा। इसी के साथ ऐसा लग रहा है कि फोन में नए हिंज का इस्तेमाल किया गया है। दो हिस्सों में गैप नजर नहीं आ रहा है।
1 नहीं 2 नहीं 3 स्क्रीन के साथ आएगा सैमसंग का दमदार स्मार्टफोन, धासु कैमरा और फीचर्स के साथ अब Vivo और OPPO की होगी हवा टाइट!

यह भी पढ़े :- Yamaha RX100 New Look : रेसिंग के शौकीनों की पसंदीदा बाइक, बहुत ही आकर्षक लुक में जल्द होगी रीलॉन्च, देखते ही हो जाओगे दीवाने
Samsung Galaxy Z Flip 5 कब होगा लॉन्च
फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 से लैस होगा। इसमें मिलने वाली इस स्क्रीन का उपयोग नोटिफिकेशन, विजेट्स तक पहुंचने, सेटिंग्स का उपयोग और कैमरा हैंडल के लिए किया जा सकता है। और उम्मीद की जा सकती है कि इससे फोन में क्रीज काफी कम दिखाई देगी। पिछली बार की तरह यह साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है। फोन इस साल अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है।