Thursday, June 1, 2023
Homeपुराने सिक्के/ नोट02 रुपये के ये नोट पर लिखा है ये खास नंबर तो...

02 रुपये के ये नोट पर लिखा है ये खास नंबर तो आज ही बेचकर बने मालामाल जानिए तरीका

02 रुपये के ये नोट पर लिखा है ये खास नंबर तो आज ही बेचकर बने मालामाल जानिए तरीका .दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में पुराने और स्पेशल नंबर के नोटों और सिक्कों की काफी महंगी कीमत पर नीलामी होती है। वहीं अगर आपके पास 02 रुपये के ये नोट हैं जिस पर सीरियल नंबर 786, 111, 222 लिखा हुआ है, तो कई सारी वेबसाइटों पर इसकी कीमत लाखो में हैं।

खासियत के तौर पर इस 2 रुपए के नोट पर 786 लिखा होना चाहिए। 786 नोट को देख लोग काफी अच्छा दाम लगाते हैं। इस नोट का कलर पिंक होना चाहिए। इसके अलावा अगर आप और भी कोई नोट हैं तो उन्हें बेचकर भी आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े :- भाग्य चमकाकर मालामाल कर देगा ये सिक्का बस होना चाहिए ये खासियत जानिए डिटेल में

2 रुपए के नोट पर ये होनी चाहिए खासियत

02 रुपये के ये नोट पर लिखा है ये खास नंबर तो आज ही बेचकर बने मालामाल जानिए तरीका। 2 रुपए के नोट पर ये होनी चाहिए खासियत बता दे की खासियत के तौर पर इस 2 रुपए के नोट पर 786 लिखा होना चाहिए। 786 नोट को देख लोग काफी अच्छा दाम लगाते हैं। क्योंकि 786 नंबर को काफी शुभ भी माना जाता है। लोग इस नोट को लाखों में खरीदने को तैयार हो जाते हैं। इसके अलावा इस नोट का कलर पिंक होना चाहिए, जिस पर RBI के पूर्व गवर्नर मनमोहन सिंह के सिग्नेचर होने चाहिए। अगर आपकी तिजोरी ये कलेक्शन में ये शामिल है, तो आप इसे बाहर निकाल लीजिए। अब आइये आपको बताते है इसे कैसे बेचे ?

यह भी पढ़े :- झोला भर पैसे देगा 10 रुपए का ये नोट बस करना होगा छोटा सा काम

Coinbazzarपर कैसे बेचें पुराने नोट और सिक्के?

आप भी पुराने नोट और सिक्के ebay.com,Coinbazzar.com,Quikr से लेकर ऐसी कई पोर्टल पर इन खास नोट और सिक्कों को सेल किया जा सकता है। यहां पर मांग के अनुसार खरीददार मिल जाता है।

  1. सबसे पहले आपको Coinbazzar पर Seller के रूप में रजिस्टर करना होगा।
  2. रजिस्टर करने के बाद अपने पुराने नोट या सिक्के की फोटो अपलोड कर दें।
  3. इसके बाद अपना फ़ोन नंबर और ईमेल ID उपलब्ध कराएं।
  4. उसके बाद, आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेबसाइट वेरीफाई करेगी।
  5. इसके बाद आप अपने पुराने सिक्के और नोट वेबसाइट द्वारा बेच सकते हैं।

डिस्क्लेमर : आरबीआई के गाइडलाइन के तहत नोट को बेचना और खरीदना गैरकानूनी है। बैतूल समाचार किसी भी नियम का उलंघन का पक्षधर नहीं है। ये खबर सिर्फ जानकारी के तौर पर दी जा रही है।

RELATED ARTICLES