भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक बाइक मौजूद हैं, जिनमें लो रेंज से लेकर हाई रेंज तक की बाइक मिल जाएंगी। पर लोगों को आकर्षक लुक के साथ शानदार माइलेज देने और बजट में आने वाली बात पसंद आती हैं। अब अगर आपको ऐसी ही बाइक चाहिए तो आपके लिए हौंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) बेहतरीन बाइक हो सकती है।
हौंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) की बात करें तो इसमें पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज मिलता है। इसके साथ ही इसका लुक किसी स्पोर्टी बाइक से कम नहीं है। वैसे कंपनी ने कुछ समय पहले हौंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) का सेलिब्रेशन एडिशन लॉन्च किया था। वैसे Honda CB Shine Celebration Edition की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 82,056 रुपये है। वहीं कीमत ऑन रोड होने पर 96,368 रुपये तक जाती है। अब अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट कम है तो आपको इसपर मिलने वाले फाइनेंस प्लान के बारे में बताते हैं, जिससे आप आसानी से बाइक खरीद पाएंगे। आइए जानते हैं।

Honda CB Shine EMI Finance Plan
अगर आप Honda CB Shine Celebration Edition को फाइनेंस प्लान पर खरीदते हैं तो आपको लोन मिलेगा। बाइक लेने के लिए आपको 16000 की डाउन पेमेंट डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद बाकी की रकम चुकाने के लिए आपको 2593 रुपये की मासिक ईएमआई देनी होगी। लोन चुकाने के साथ 9.7 फीसदी दर से ब्याज देना होगा।
इसे भी पढ़ें-जाने हमारे देश भारत में जीरो खर्च में चलने वाले शानदार Electric Bike
Honda CB Shine Specification
कंपनी ने Honda CB Shine में 124 cc का सिंगल सिलेंडर एयर कोल्ड तकनीक पर आधारित दमदार इंजन दिया है। यह इंजन BS6 मानक पर दिया है। यह इंजन 10.74 Ps की पावर और 11 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।