नई दिल्ली: दशकों पहले से Hero कंपनी की Karizma ग्राहकों के दिलों पर राज करती थी, जिसे अब फिर से लॉन्च करने की खबर है, वही कंपनी इस नए अवतार वाली Hero Karizma बाइक को गजब का लुक, डिजाइन देने वाली है, जिससे लोगों के दिलों पर फिर से राज कर पाए।
दरअसल हीरो कंपनी ने हीरो करिश्मा (Hero Karizma) को पहली बार 2003 में लांच किया था। इस समय हीरो और हौंडा दोनों एक जॉइंट होकर कंपनी के कारोबार को चला रहे थे। वही कंपनी ने इसको 2006 में इसे एक बार फिर से अपडेट किया गया था। जिससे ग्राहकों के इंतजार के बाद में ये बाइक फिर से मार्केट में आने वाली है।
इन खासियत में आ रही नई Karizma 2023
हीरो Karizma को बिल्कुल नए प्लेटफार्म के रूप में तैयार किया जा रहा है, जिसकी डीटेल्स सामने आ रही है, हालांकि इस बाइक के इंजन की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जबकि माना जा रहा है कि यह इंजन 25 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सफल होगा और यह 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस हो सकता है।

वहीं लुक और डिजाइन के मामले में ये बाइतक टू- पीस सीट, स्पोर्टी फेरिंग, डुएल टोन फ्यूल टैंक और नैरो टेल सेक्शंस दिखाई दे सकता है। इसके साथ ही नए जेनरेशन गाड़ियों की तरह इसमें सुविधाओं के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें-मार्केट में तहलका मचा रही Maruti की यह शानदार WagonR कार की नई अवतार, जाने डिटेल्स
कीमत और लॉन्चिंग नई Karizma 2023
हीरो मोटोकॉर्प अपनीइस नई Karizma 2023 को 29 अगस्त 2023 लॉन्च करेगी, इसी दिन से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। वही नई करिज्मा को 1.5 लाख रुपये से लेकर 1.8 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है। वही कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। तो वही जल्द ही मार्केट में इस बाइक का खुलासा किया जाना है।