Thursday, October 5, 2023
Homeटेकबजट में मिल रहे यह 5 बेस्ट Laptop, जाने फ़ीचर्स के साथ...

बजट में मिल रहे यह 5 बेस्ट Laptop, जाने फ़ीचर्स के साथ साथ क़ीमत

Best Laptops Under 30000 Rupees: लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल ब्रांडेड मॉडल वाले लैपटॉप को डिस्काउंट पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। हम यहां हम आपको Lenovo से लेकर ASUS तक के दमदार लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं, जो 30 हजार रुपये से कम में आते हैं। आइए देखते हैं।

Lenovo V15 G2

यह लैपटॉप काफी शानदार है और इसमें 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया है। इसमें 0.3MP वेबकैम दिया है। इसमें Intel Celeron डुअल-कोर प्रोसेसर दिया है। यह लैपटॉप 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। आप इसे 23,399 रुपये में खरीद सकते हैं।

HP Chromebook 11A NA0002MU

HP क्रोमबुक लैपटॉप में 11.6 इंच का डिस्प्ले दिया है। इसमें ब्लूटूथ, WiFi और USB पोर्ट्स कनेक्टिविटी के साथ 11th-Gen Intel Core i3 शानदार प्रोसेसर दिया है। यह लैपटॉप 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 29,990 रुपये रखी गई है।

download 41

Lenovo Ideapad 3 15IGL05

लेनोवो आइडियापैड 3 लैपटॉप में 15.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया है। इसमें WiFi कनेक्टिविटी के अलावा कार्ड रीडर और HDMI पोर्ट भी दिए हैं। इसमें Celeron Dual Core प्रोसेसर मिलता है। यह लैपटॉप 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। यह Windows 11 को सपोर्ट को करता है। इसकी कीमत 27,989 रुपये रखी गई है।

Asus VivoBook 14 X 415MA BV011W

यह लैपटॉप 14 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB 2.0 स्लॉट्स, एक हेडफोन और एक माइक्रोफोन जैक दिए हैं। इसके इसमें Intel Celeron Dual Core प्रोसेसर दिया है। यह लैपटॉप 4GB रैम और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आता है। Windows 11 OS वाले डिवाइस की कीमत 25,990 रुपये रखी गई है।

इसे भी पढ़ें-मार्केट में तहलका मचा रही Maruti की यह शानदार WagonR कार की नई अवतार, जाने डिटेल्स

Infinix INBook X2 Slim XL23

यह लैपटॉप इनफिनिक्स ब्रांड का है। इसमें 14 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। इसमें 11th Gen Intel Core i3 प्रोसेसर दिया है। यह लैपटॉप 8GB रैम और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 29,990 रुपये रखी गई है। इसमें Windows 11 OS मिलता है।

RELATED ARTICLES