Saturday, September 23, 2023
HomeBollywoodग़दर 2 में विलन के रूप में इस प्रसिद्ध एक्टर की एंट्री...

ग़दर 2 में विलन के रूप में इस प्रसिद्ध एक्टर की एंट्री ,फैंस के लिए मनोरंजन का खज़ाना वापस

ग़दर 2 में विलन के रूप में इस प्रसिद्ध एक्टर की एंट्री ,फैंस के लिए मनोरंजन का खज़ाना वापस।सनी देओल और अमीषा पटेल की आने वाली नई फिल्म गदर 2 को लेकर काफी बज है काफी लोग इस फिल्म को बड़े परदे पर जल्द से जल्द देखना चाहते है . ये फिल्म 11 अगस्त को OMG-2 के साथ रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म का सॉन्ग खैरियत भी रिलीज हुआ, जिसे काफी पसंद किया गया और सहारा भी गया.लोगो में इस मूवी का बज इस किये ही है क्युकी ये मूवी उनके nostalgic फैक्टर को बोहोत ही बढ़िया से सहारती दिखाई। जिन लोगो ने पहले के समय में ग़दर देखी थी वे लोग इस फिल्म को लेके सबसे ज़ादा खुश हैं।

अमरीश पूरी नहीं होंगे ग़दर 2 के विलन

image 1350

गदर फिल्म सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा अमरीश पुरी जी ने अपनी धमाकेदार एक्टिंग से सभी को खूब इंप्रेस किया था, जिसमे अमरीश पूरी विलन के रूप में नज़र आए थे। परन्तु उनके देहांत हेतु अब फिल्म के सीक्वल में विलन का रोल एक्टर मनीष वाधवा निभाने वाले हैं जोकि फिल्म में पाकिस्तान के आर्मी जनरल का रोल में दिखाई देंगे।

यह भी पढ़े: Bold Web Series: इस वेब श्रृंखला में ज़माने की परवाह किये बिना ससुर और बहु ने लांघी मर्यादा की सारी हदें, बोल्ड सीन ने…

कौन है मनीष वाधवा?

image 1345

मनीष वाधवा टीवी जगत के काफी माने जाने वाले एक्टरों में से एक हैं। उन्होंने कई टीवी रोल जैसे कि “हीरो-गायब मोड ऑन”, “कहत हनुमान जय श्री राम”, “क्राइम पेट्रोल:, “सिया के राम”, “चंद्रगुप्त मौर्य”, “आम्रपाली”, “देवों के देव महादेव” जैसे कई पॉपुलर शोज में काम करते नज़र आए हैं. उन्होंने इससे पहले कई फिल्मो में भी अपना योगदान दिया है जोकि काफी चली भी है और नाम भी कमाया है जैसे “पद्मावत”, “मणिकर्णिका”, “पठान” में भी काम किया है.

कैसे मिला मनीष वाधवा को रोल ?

image 1346

मनीष वाधवा ने अपने इस रोल मिलने की एक दिलचस्प कहानी एक इंटरव्यू में बताई जिसमे उन्होंने बताया कि, ग़दर 2 के फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने पहले इस रोल के लिए किसी और को साइन कर लिया था पर जब मैं पहली बार उनसे मिलने के लिए पहुंचा था तो वो सामने सोफे पर बैठे थेऔर जैसे मैं एंटर हुआ तो वो बोले कि “भाई मैंने आपको देखा हुआ है,आपका काम मैंने देखा है आपकी पर्सनालिटी मैंने देखी है. आप मेरे रोल के लिए बिल्कुल बैठते हैं.”

यह भी पढ़े: कम लागत में दुगना मुनाफा देगी मुर्गी की यह नस्ल, पालन कर बन जाओगे लखपति, जाने इसकी खासियत

अमरीश पूरी के साथ तुलना हुई

image 1348

जबसे मनीष वाधवा के विलन के रोल के लिए घोषड़ा हुई है तबसे कुछ लोग उनको अमरीश पूरी क विलन रोल के साथ तुलना कर रहे है जोकि काफी गलत भी है। इसी अमरीश पुरी संग तुलना पर उन्होंने कहा, ”मैं कहूंगा कि ये जनरल ज्यादा खूंखार है. क्योंकि पहली फिल्म में पिता का इमोशन जुड़ा हुआ था. यहां वैसा कोई इमोशन नहीं है. इस फिल्म में विलेन का रोल पूरी तरह तारा सिंह पर फोकस रखेगा. उसे सिर्फ तारा सिंह चाहिए होगा. मैं ये कह सकता हूं कि इस रोल को देखने के बाद अगर वो पुराना वाला दौर होता जहां लोग नाराज हो जाते थे विलेन से, चप्पलें पड़ती थीं, वैसा कुछ होता मेरे साथ.”

RELATED ARTICLES