इन दिनों पेट्रोल वाली स्कूटर की जगह बिजली से चलने वाले स्कूटर आ गए है। जिससे कम खर्च में लोगों की खूब सेविंग हो रही है। ऐसे में ग्राहकों के लिए ओला कंपनी भी अपने पोर्टफोलियों में बड़ा अपडेट करने वाली है, कंपनी गजब की खासियत के साथ में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर को ला रही है, जिसकी आज से बुकिंग होने वाली है। कंपनी का इसके रेंज को लेकर दावा है कि ये ईव लो कीमत में आएगा और रेंज के मामले में औरों से काफी बेहतर होने वाला है।
इस कढ़ी में भारतीय बाजार में प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी OLA इलेक्ट्रिक कंपनी 28 जुलाई 2023 से अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air ला रही है, जिसके खरीदने के लिए ग्राहक पोर्टल पर जा सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने अपने आने वाले Ola S1 Air ई- स्कूटर की कीमतों का ऐलान पहले ही कर दिया है। जो की कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

लो बजट में आ गया Ola S1 Air ई- स्कूटर
दरअसल ग्राहकों के लिए कंपनी ये सबसे सस्ता स्कूटर लाई है, इस स्कूटर को कुल तीन वेरिएंट्स में सेल करेगी जिसकी शुरुआती कीमत 1,09,999 (एक्स-शोरूम) तय की गई है। हालांकि आप को बता दें कि ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस तो ये कीमत केवल 31 जुलाई तक रहने वाली है, जिसके बाद स्कूटर के दाम बढ़ा दिए जाएंगे। यानी कि ग्राहकों को तकरीबन 10,000 रुपये और ज्यादा देने होंगे। कंपनी अगस्त महीने से ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी भी शुरू करेगी।

इन खसियत में राज करेगा OLA S1 Air
कंपनी ने OLA S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में इसे 4.5kW यूनिट के साथ अपग्रेड किया गया है. इसमें बेल्ट-ड्राइव के बजाय हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है, ये बैटरी सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रतिघंटा है और ये तीन ड्राइविंग मोड्स के साथ आती है, जिसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- Hyundai Exter की रैन मौजूदगी में Tata Punch की हालत हुई ख़राब, जाने कारण
वही स्कूटर में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिया गया है. इसके अलावा पीछे के हिस्से में दिए जाने वाले ग्रैब रेल को भी बदल दिया गया है। ग्राहकों के लिए खास लुक डिजाइन में ये ईवी बनाया गया है।