पुराने जमाने की बवंडर ‘ढुरुन ढुरुन’ आवाज वाली Yamaha RX100 फिर सड़को पर भौकाल मचाने को तैयार, जल्द होगी मार्केट में एंट्री

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
पुराने जमाने की बवंडर ‘ढुरुन ढुरुन’ आवाज वाली Yamaha RX100 फिर सड़को पर भौकाल मचाने को तैयार, जल्द होगी मार्केट में एंट्री

पुराने जमाने की बवंडर ‘ढुरुन ढुरुन’ आवाज वाली Yamaha RX100 फिर सड़को पर भौकाल मचाने को तैयार, जल्द होगी मार्केट में एंट्री, एक समय था, जब RX100 युवाओं की जान हुआ करता था. बुलेट बाइक से भी ज्यादा क्रेज यामाहा के आरएक्स 100 का था. हर कोई चाहता था कि चाहिए तो बस यही बाइक, नहीं तो चाहिए ही नहीं. यदि ये बाइक बंद नहीं होती तो स्प्लेंडर (Splendor) क्या, दूसरी किसी बाइक पर लोगों का ध्यान शायद ही जाता।

तो अब रफ्तार और स्‍टाइल को पसंद करने वाले युवा दिल थामकर बैठें, क्‍योंकि जापान की बाइक बनाने वाली कंपनी यामाहा अपने 4 दशक पुराने मॉडल को नए अवतार में पेश करने जा रही है. साल 1985 में पहली बार आई Yamaha RX100 को भारतीय युवाओं ने भी खूब पसंद किया था और कंपनी इस मॉडल को नए तेवर और कलेवर में पेश करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस रेट्रो डिजाइन वाली बाइक को कंपनी पूरी तरह नए अवतार में पेश करने की योजना बना रही है।

पुराने जमाने की बवंडर ‘ढुरुन ढुरुन’ आवाज वाली Yamaha RX100 फिर सड़को पर भौकाल मचाने को तैयार, जल्द होगी मार्केट में एंट्री

5 Most Iconic Yamaha Bikes In India: RD350, RX100, R15, R1, FZ1, Enticer,  FZ16 - ZigWheels

यह भी पढ़े:- TVS के Scooter का चक्का जाम करने आ रहा Honda का नया स्कूटर, डिजिटल फीचर्स और cute लुक से आंटियो के दिलो पर करेंगा…

Yamaha RX100 का ऑटो सेक्टर में था बोलबाला

Yamaha RX100 भारत में काफी पॉपुलर बाइक रही है. अपनी स्पीड, पिकअप और रेट्रो डिजाइन की बदौलत बाइन ने कम समय में ही युवाओं की दिलों में जगह बना ली थी. बॉलीवुड की कई फिल्मों में इसे कई कलाकारों के साथ देखा गया था. हालांकि, बाद में 1996 में सख्त उत्सर्जन मानदंडों के चलते बाइक का उत्पादन बंद करना पड़ा है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह आज भी हमें सड़कों पर देखने को मिल जाता है. कई लोग इसे मॉडिफाई करके इस्तेमाल करते हैं।

Yamaha RX100 की वापसी होगी दमदार इंजन के साथ

नई यामाहा RX100 एक बड़े और अधिक शक्तिशाली फ्यूल-इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी, जबकि विश्वसनीय कम्यूटर की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए बाइक को एक छोटे इंजन के साथ भी उतारा जा सकता है. बाइक में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल), इलेक्ट्रिक स्टार्ट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे नए फीचर्स भी मिल सकते हैं।

image 379

पुराने जमाने की बवंडर ‘ढुरुन ढुरुन’ आवाज वाली Yamaha RX100 फिर सड़को पर भौकाल मचाने को तैयार, जल्द होगी मार्केट में एंट्री

यह भी पढ़े:- Hero की 125cc वाली नई बाइक करेगी TVS Raider की राइडिंग फ़ैल, दमदार इंजन के साथ माइलेज भी होगा जबर और लुक में कातिल

जानिए Yamaha RX100 की लॉन्चिंग और कीमत के बारे में

यामाहा ने अभी तक यह नहीं कहा है कि नया आरएक्स100 को भारत में कब लॉन्च जाएगा, हालांकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंपनी 2023 के आखिर या 2024 की शुरुआत में इसे सड़कों पर उतार सकती है. देश में सबसे उचित कीमत वाली यामाहा मोटरसाइकिलों में से एक बाइक की कीमत लगभग 1.25 लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है।