ठंड मे इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिए रोजाना सुबह खाली पेट लाल रंग का मैजिक जूस, जानिए इसके फायदे और नुकसान

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
ठंड मे इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिए रोजाना सुबह खाली पेट लाल रंग का मैजिक जूस, जानिए इसके फायदे और नुकसान

ठंड मे इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिए रोजना सुबह खाली पेट लाल रंग का मैजिक जूस, जानिए इसके फायदे और नुकसान, वैसे हर व्यक्ति को रोज खाली पेट पानी पिने के आलावा जूस का भी सेवन भी करना चाहिए और सर्दियों का मौसम आते ही खाने पीने की चीजों में भी कई बदलाव किए जाते हैं, जो न सिर्फ हमारी भूख मिटाएं बल्कि हमारी सेहत के लिए भी फायदेमंद हों. इन्हीं में से है खीरा और चुकंदर का जूस, जिसे सर्दियों में पीना काफी फायदेमंद माना गया है

खीरे और चुकंदर के जूस के फायदे

यह भी पढ़े :-KTM Duke को दिन में तारे दिखाने आई Yamaha की सबसे धाकड़ बाइक, आधुनिक फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ देखिए कीमत

image 1396

जूस को सिर्फ गर्मियों के दिनों में ही नहीं पिया जाता है बल्कि हमारी सेहत के लिए सर्दियों के दिनों पीना अनिवार्य होता है हलाकि व्यक्ति सर्दियों में सलाद का सेवन तो करता ही है बूत उसे जूस पीने के बहुत सारे फायदे होते है जिसमे की खीरे में पर्याप्त मात्रा में विटामिन ए और सी के पोटेशियम फाइबर और मैग्नीशियम बनाया जाता है और चुकंदर में विटामिन बी 6 और पोटेशियम हुए मैग्नीशियम भी पाया जाता है और इन चीजों का सेवन प्रतिदिन करना चाहिए जिससे की व्यक्ति की हेल्थ अच्छी रहे।

स्किन के लिए फायदेमंद

यह भी पढ़े :-Punch की बोलती बंद कर देगी Hyundai की मिनी Creta, लक्ज़री लुक के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत और माइलेज

Untitled design 15 1

ये जूस हमारी स्किन के लिए भी बहुत फायदा करता है और इसका रोज पीने से हमारी स्किन के रंग को लाल लाल कर देता है और खीरा और चुकंदर का जूस हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. यह शरीर की गंदगी को बाहर कर हमारी स्किन को नमी प्रदान करने और निखार लाने का काम करता है.और इसको पिने से हमारी बॉडी में खून की कमी नहीं होने देता है।

खीरा और चुकंदर के जूस के नुकसान

Untitled design 16 1

खीरा और चुकंदर का जूस पिने से जिस तरह इसके फायदे है, वैसे ही इसके हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक है, इसे पीने से आपके बहुत से शरीर को नुकसान और हानिकारक होता है। चुंकदर खाने वालों में बीटुरिया की समस्या भी हो सकती है, इसकी वजह से यूरीन का रंग बदलकर गुलाबी या गहरा लाल हो जाता है. इन दोनों को खाने से किडनी मे स्टोन हओ सकता है जिसे की हम पथरी कहते है, इसे ज्यादा पीने से पेट भी खराब हो सकता है, इससे आपको एक तरह की एलर्जी की समस्या हओ सकती है जिसकी वजह से स्किन पर चकत्ते, खुजली, सूजन या फिर अस्थमा के भी लक्षण आने लगते हैं. इसमे आपके पेट की समस्या भी हो सकती है।