Tata Safari पर क़यामत बनकर टूटेंगी Toyota की धांसू SUV, ब्रांडेड फीचर्स के साथ मिलेगा तगड़ा इंजन, लक्ज़री लुक से मार्केट की बनेंगी शहजादी

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
Tata Safari पर क़यामत बनकर टूटेंगी Toyota की धांसू SUV, ब्रांडेड फीचर्स के साथ मिलेगा तगड़ा इंजन, लक्ज़री लुक से मार्केट की बनेंगी शहजादी

Tata Safari पर क़यामत बनकर टूटेंगी Toyota की धांसू SUV, ब्रांडेड फीचर्स के साथ मिलेगा तगड़ा इंजन, लक्ज़री लुक से मार्केट की बनेंगी शहजादी। जापानी कार निर्माता कंपनी भारतीय बाजार के लिए अपनी नई कूप SUV को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी एक बड़ी थ्री रो Toyota Corolla Cross SUV को लाने वाली है। चलिए जानते इसके बारेमे।

यह भी पढ़े :- iPhone का कचुम्बर बना देंगा OnePlus का नया स्मार्टफोन, DSLR से गजब की कैमरा क्वालिटी देख लड़कियां खीचेंगी दनादन सेल्फियां

image 277

Toyota Corolla Cross SUV Luxury Look

Toyota Corolla Cross एसयूवी के लुक की बात की जाये तो Toyota Corolla Cross SUV में शानदार लुक देखने को मिलेगा। टोयोटा कोरोला क्रॉस एसयूवी में ब्लैक मेश पैटर्न और ब्लैक सराउंड के साथ एक बड़ी ग्रिल, DRL के साथ स्वेप्ट-बैक फुल एलईडी हेडलैंप, कार के फ्रंट में फॉक्स स्किड प्लेट, बड़े व्हील आर्च, 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और रियर हैन्चेस, रियर में स्प्लिट, रैप-अराउंड टेल लाइट्स, रिफ्लेक्टर्स के साथ एक ब्लैक बंपर और स्किड प्लेट इसे आकर्षक लुक देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़े :- Nokia का ये 5G स्मार्टफोन बजायेंगा Oppo और Vivo की पुंगी, अमेज़िंग कैमरा क्वालिटी और 6800 mAh बैटरी के मामले होगा ब्लॉकबस्टर

Toyota Corolla Cross SUV Stylish Design

image 278

Toyota Corolla Cross के 5-सीटर मॉडल में 2,640mm का व्हीलबेस मिलता है, लेकिन इसके 7 सीटर वर्जन में यह करीब 150 mm तक बढ़ सकता है। कंपनी अभी 3-रो SUV के सेगमेंट में फॉर्च्यूनर की बिक्री करती है, जिसकी बाजार में कीमत बहुत अधिक है। कंपनी के लाइन अप में नई कोरोला क्रॉस, फॉर्च्यूनर के नीचे लाई जाएगी।

Toyota Corolla Cross SUV Advance Features Details

Toyota Corolla Cross के एडवांस फीचर्स की अगर बात की जाये तो नई Toyota Corolla Cross में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए 7-इंच टीएफटी डिस्प्ले, पैनोरामिक व्यू मॉनिटर, किक सेंसर के साथ पावर्ड टेलगेट, ऑटोमैटिक मूनरूफ, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Toyota Corolla Cross SUV Rapchik Safety Features

Toyota Corolla Cross SUV में सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो Toyota Corolla Cross में 7 एयरबैग, प्री-कॉलिजन सेफ्टी सिस्टम, स्टीयरिंग असिस्ट के साथ लेन डिपार्चर अलर्ट, लेन ट्रेसिंग असिस्ट के साथ डायनामिक राडार क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैम्प, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर जैसे रापचिक सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

image 279

Toyota Corolla Cross SUV Strong & Powerfull ENgine DEtails

Toyota Corolla Cross एसयूवी में इंजन की अगर बात की जाये तो आपको 1.8-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेंगा। यह इंजन 138 bhp का पावर और 177 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करेंगा। इस इंजन के साथ सुपर CVT-i ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा इस SUV में 1.8-लीटर एक हाइब्रिड पावरट्रेन इंजन भी देखने को मिल सकता है। यह इंजन 96.5 Bhp का पावर और 163 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनररेट करने में सक्षम है। टोयोटा कोरोला क्रॉस SUV के हाइब्रिड मॉडल में रेग्युलर सीवीटी गियरबॉक्स सपोर्ट मिलेगा।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)