SpiceJet का शेयर बना रॉकेट, एक दिन में ही हुई 10% की बढ़ोतरी, जानिए क्या है इसकी वजह

By सचिन

Published on:

Follow Us
SpiceJet

SpiceJet: भारत में सस्ती हवाई सेवा प्रदान करने वाली कंपनी स्पाइसजेट के लिए चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जून तिमाही काफी ज्यादा बेहतरीन रही है और इसीलिए कंपनी घाटे से मुनाफे में आ चुकी है क्योकि रेवेन्यू में गिरावट की भरपाई खर्चों में कमी करके की गयी है और इसी वजह से कंपनी मुनाफे में आ चुकी है और इसीलिए आज इसका असर इसके शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है क्योकि आज घरेलू मार्केट में बिकवाली का दबाव है लेकिन फिर भी SpiceJet में काफी शानदार तेजी दिख रही है और वही आपको बता दें की बीएसई सेन्सेक्स रेड जोन में है लेकिन स्पाइसजेट इंट्रा -डे में काफी अच्छा प्रदशन कर रहा है हालांकि मुनाफावसूली के चलते इसकी कीमत में थोड़ी नरमी आई है लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में दिख रहा है और इसके शेयर वर्तमान समय में बीएसई पर 4.34 प्रतिशत की मजबूती के साथ 34.62 रुपए पर है।

SpiceJet ने पेश किये जून तिमाही के नतीजे

SpiceJet

आपको बता दें की जून तिमाही के अंदर SpiceJet को 197.64 करोड़ रुपए का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है लेकिन एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 783.72 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ था और मार्च तिमाही में स्पाइसजेट को 6.22 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ था और वही यदि ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो जून तिमाही में यह सालाना आधार पर 19 प्रतिशत गिरकर 1,917.43 करोड़ रुपए ही रह गयी है और 2022 की जून तिमाही में इसे 2,371.53 करोड़ रुपए और 2023 की मार्च तिमाही में 2,043.91 करोड़ रुपए का ऑपरेशनल रेवेन्यू प्राप्त हुआ था|

वही आपको बता दें की रेवेन्यू गिरने के बाद भी जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा इसीलिए बढ़ा है क्योंकि इसके कुल खर्च में अप्रैल-जून 2023 में सालाना आधार पर 36 प्रतिशत आयी है और इस तिमाही में इसका कुल खर्च गिरकर 2,069.24 करोड़ रुपए पर आ चूका है वही आपको बगता दें की मार्च तिमाही में इसका कुल खर्च 2,504.79 करोड़ रुपए था।

यह भी पढ़े – Job Alert: युवाओं को मिल रहा है सुनहरा मौका, वायुसेना में बन सकते है अग्निवीर, जानिए आवेदन की आखिरी तारीख कब है

जानिए SpiceJet के शेयर का हाल

SpiceJet

वर्तमान समय में SpiceJet के शेयर कमजोर मार्केट में भी काफी शानदार प्रदशन कर रहे हैं और इसके शेयर में आज इंट्रा-डे में करीब 10 प्रतिशत देखी गयी है और आपको बता दें की एक साल के निचले स्तर से यह 45 प्रतिशत से ज्यादा ऊपर आ गया है क्योकि इस साल 23 मई 2023 को यह अपने एक साल के सबसे निचले स्तर 22.65 रुपए पर पहुंच गया था और पिछले साल 18 अगस्त 2022 को यह एक साल के हाई 49.30 रुपए पर पंहुचा था।

यह भी पढ़े – Investment Tips: कई इन्वेस्टर्स इस फंड में कर रहे है निवेश, जानिए इस शानदार फंड के बारे में

Disclaimer:- शेयर मार्किट में निवेश करने से नुकसान भी हो सकता है इसीलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले लें जिससे आपको शेयर मार्किट में निवेश करने पर नुकसान न हो सके|