Soybean Varieties 2023: सोयाबीन की अच्छी पैदावार के लिए बुआई करे इन 3 उन्नत किस्मों की, अच्छी पैदावार के साथ मालामाल हो जाएंगे किसान

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
Soybean Varieties

Soybean Varieties 2023: सोयाबीन की अच्छी पैदावार के लिए बुआई करे इन 3 उन्नत किस्मों की, अच्छी पैदावार के साथ मालामाल हो जाएंगे किसान। भारत में सोयाबीन की बुवाई का समय आ गया है। इसकी बुवाई का समय 15 जून से शुरू हो जाती है। इसे देखते हुए किसानों को सोयाबीन की अधिक उत्पादन देने वाली किस्मों की जानकारी होनी जरूरी है ताकि वे इन किस्मों में से अपने क्षेत्र के अनुकूल किस्म का चयन करके समय पर सोयाबीन की बुवाई कर सकें। ऐसे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सोयाबीन की 3 उन्नत किस्मों की जानकारी दे रहे हैं। आइये जानते है इन उन्नत किस्मो के बारे में…

यह भी पढ़े :- मध्यप्रदेश में बंपर नौकरियां! MP ने NHM स्टाफ नर्स के 2877 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जानिए कैसे करें आवेदन

1. सोयाबीन की एमएसीएस 1407 (MACS 1407) किस्म

image 524

सोयाबीन की एमएसीएस 1407 नाम की यह नई विकसित किस्म असम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर राज्यों में खेती के लिए उपयुक्त है। और यह गर्डल बीटल, लीफ माइनर, लीफ रोलर, स्टेम फ्लाई, एफिड्स, व्हाइट फ्लाई और डिफोलिएटर जैसे प्रमुख कीट-पतंगों के लिए प्रतिरोधी किस्म है। ऐसे में सोयाबीन की यह किस्म बिना किसी उपज हानि के 20 जून से 5 जुलाई के दौरान बुआई के लिए अत्यधिक अनुकूल है। इस किस्म को तैयार होने में बुआई की तारीख से 104 दिन लगते हैं। और यह किस्म प्रति हेक्टेयर में 39 क्विंटल का पैदावार देती है।

यह भी पढ़े :- शानदार लुक और 30 के दमदार माइलेज के साथ सिर्फ 1 लाख में घर लाएं Maruti Suzuki Swift, जाने ऑफर

2.सोयाबीन की प्रताप सोया-45 (आरकेएस-45 ) किस्म

image 523

राजस्थान राज्य में सोयाबीन की प्रताप सोया-45 (आरकेएस-45) किस्म खेती के लिए उपयुक्त है। सोयाबीन की इस वैरायटी की बढ़वार काफी अच्छी होती है। इसके फूल सफेद होते हैं। इसके बीज का रंग पीला होता और भूरे रंग का हिलम होता है। यह किस्म पानी की कमी को कुछ हद तक सहन कर सकती है। वहीं सिंचित क्षेत्र में उर्वरकों के साथ अच्छी प्रतिक्रिया देती है। यह किस्त यलो मोजेक वाइरस के प्रति कुछ हद तक प्रतिरोधी है। यह किस्म 90-98 दिन में पककर तैयार हो जाती है। ये किस्म 30 से 35 क्विंटल प्रति हैक्टेयर की पैदावार देती है।

Soybean Varieties 2023 : सोयाबीन की अच्छी पैदावार के लिए बुआई करे इन 3 उन्नत किस्मों की, अच्छी पैदावार के साथ मालामाल हो जाएंगे किसान

3. सोयाबीन की जेएस 2034 किस्म

image 525

सोयाबीन की जेएस 2034 किस्म की बुवाई का उचित समय 15 जून से 30 जून तक का होता हैं। सोयाबीन की इस किस्म में दाने का रंग पीला, फूल का रंग सफेद तथा फलिया फ्लैट होती है। यह किस्म कम वर्षा होने पर भी अच्छा उत्पादन देती है। इस किस्म की बुवाई के लिए बीज मात्रा 30-35 किलों बीज प्रति एकड़ पर्याप्त हैं। फसल की कटाई 80-85 दिन में हो जाती हैं। सोयाबीन जेएस 2034 किस्म का उत्पादन करीब एक हेक्टेयर में 24-25 क्विंटल तक होता हैं।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)