सस्ती कीमत में स्टाइलिश लुक के साथ मार्केट में आया Realme का शानदार स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी से लेकर बैटरी तक सब असरदार

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
सस्ती कीमत में स्टाइलिश लुक के साथ मार्केट में आया Realme का शानदार स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी से लेकर बैटरी तक सब असरदार

सस्ती कीमत में स्टाइलिश लुक के साथ मार्केट में आया Realme का शानदार स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी से लेकर बैटरी तक सब असरदार, Realme 11x 5G को हाल ही में Realme 11 के साथ लॉन्च किया गया था। ये अपनी सीरीज का सबसे किफायती वेरिएंट है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है। सब-15,000 रुपये का सेगमेंट इस समय सबसे ज्यादा गर्माया हुआ है। इस सेगमेंट के स्मार्टफोन यूजर्स को अच्छी परफॉर्मेंस के साथ हार्डवेयर का एक मिला-जुला कॉम्बिनेशन दे रहे हैं। इस सेगमेंट में Realme का दबदबा पहले से है और अब Realme 11x 5G के साथ कंपनी प्रतियोगिता को थोड़ा और गर्माना चाह रही है। आइये जानते है Realme 11x 5G के बारे में

Realme 11x 5G डिज़ाइन और डिस्प्ले में भी है लाजवाब

Realme 11x 5G एक बॉक्सी डिजाइन के साथ आता है। 7.9 mm की मोटाई और 190 ग्राम वजन के साथ स्मार्टफोन पकड़ने में ज्यादा भारी या असुविधाजनक नहीं लगता है। इसकी बॉडी पॉलीकार्बोनेट से बनी है, लेकिन रियलमी ने फिनिश के साथ अच्छा काम किया है। बैक पैनल पर ग्लास फिनिश देने की कोशिश की गई है और पॉलीकार्बोनेट होने के बावजूद फ्रेम एल्युमिनियम से बना लगता है। हमारे पास रिव्यू के लिए इसका पर्पल डॉन कलर वेरिएंट था, जिसमें बैक पैनल पर ग्लिटरी और बेहद चमकदार ब्लू शेड मिलता है, जो रोशनी के पड़ने पर नीले और बैंगनी के बीच रंग बदलता है। एक खास एंगल पर आपको लकीरों से बना ‘S’ पैटर्न दिखाई देगा। अच्छी बात यह है कि ग्लॉसी ग्लास फिनिश होने के बाद भी इसे ग्रिप करना आसान है और यह आसानी से हाथ से फिसलता नहीं है।

maxresdefault 2023 10 14T122340.342 768x432 1

सस्ती कीमत में स्टाइलिश लुक के साथ मार्केट में आया Realme का शानदार स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी से लेकर बैटरी तक सब असरदार

Realme 11x 5G स्पेसिफिकेशन

Realme 11x 5G में 6.72 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो FHD+ (1080 x 2400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120Hz तक रिफ्रेश रेट से लैस आता है। साइड में पतले बेजल्स और बॉटम में अपेक्षाकृत मोटी चिन के साथ इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो करीब 86.6% है। IPS LCD होने के बावजूद डिस्प्ले अच्छे कलर्स प्रड्यूस करता है। हालांकि, स्क्रीन पर हल्का ब्लू टिंट रहता है, जिसे कलर टेंप्रेचर सेटिंग्स को बदलकर वार्म या बैलेंस किया जा सकता है। HD कंटेंट स्ट्रीम करने के लिए इसे Widevine L1 सर्टिफिकेट प्राप्त है, लेकिन इसमें HDR सपोर्ट नहीं मिलता है। वहीं, 550 nits की ब्राइटनेस के साथ, डिस्प्ले इनडोर में पर्याप्त ब्राइट थी, लेकिन डायरेक्ट सनलाइट में मुझे कई बार टेक्स्ट पढ़ने में दिक्कत हुई।

image 569

यह भी पढ़े:- Vivo Y200: शानदार कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी पॉवर के साथ Vivo जल्द लॉन्च करेगा नया 5G स्मार्टफोन, इन खूबियों से करेगा दिलो पर…

Realme 11x 5G बैटरी पावर और चार्जिंग सिस्टम

बैटरी बैकअप में मामले में भी Realme 11x 5G ने मुझे निराश नहीं किया, लेकिन मैं थोड़े और बेहतर रिजल्ट की उम्मीद कर रहा था। करीब आधे घंटे की गेमिंग, कुछ घंटे सोशल मीडिया पर बिताने और OTT प्लेटफॉर्म में HD रिजॉल्यूशन पर एक फिल्म खत्म करने के साथ बैटरी ने पूरा दिन साथ दिया, लेकिन थोड़े लंबे गेमिंग सेशन और इंस्टाग्राम और YouTube पर थोड़ा ज्यादा समय बिताने पर दिन के खत्म होने से पहले ही मुझे फोन को चार्जिंग पर लगाना पड़ा। हमारे HD वीडियो लूप टेस्ट में Realme 11x 5G 11 घंटे XX मिनट चला, जो औसत से कम बैकअप था। फोन के बॉक्स में 33W चार्जिंग एडेप्टर मिलता है, जिसने बैटरी को करीब 30 मिनट में 0-50% और 1 घंटे 10 मिनट में शून्य से फुल चार्ज किया।

सस्ती कीमत में स्टाइलिश लुक के साथ मार्केट में आया Realme का शानदार स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी से लेकर बैटरी तक सब असरदार

यह भी पढ़े:- Samsung की बत्ती बुझाएगा Oppo का ये 3 कैमरे वाला स्मार्टफोन, बेहद कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ करेगा लड़कियों के दिलो पर…

image 570

Realme 11x 5G का शानदार कैमरा

Realme 11x 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64-मेगापिक्सल OV64B प्राइमरी कैमरा शामिल है। कैमरा डेलाइट में आपको कुछ बेहतरीन शॉट्स निकालकर दे सकता है। अच्छी लाइटिंग में तस्वीरों में भरपूर डिटेल्स मिलते हैं और तस्वीरें शार्प दिखाई देती हैं। एक्सपोजर और कंट्रास्ट भी सटीक था और साथ ही डायनामिक रेंज भी अच्छी थीं। हालांकि ज्यादातर तस्वीरों में कलर्स थोड़े बूस्टेड थे, लेकिन तस्वीरें बिना एडिटिंग के सीधा सोशल मीडिया पर शेयर करने लायक थीं। इसमें एक 64MP मोड भी मिलता है, जो आपको और बेहतर रिजल्ट देता है, लेकिन बड़े फाइल साइज के साथ। हालांकि, यहां बिन्ड फोटो और फुल रिजॉल्यूशन वाले फोटो में ज्यादा बड़ा अंतर नहीं था। यदि आप स्टोरेज स्पेस बचाना चाहते हैं, तो मैं आपको नॉर्मल मोड में ही तस्वीरें खींचने की सलाह दूंगा।

Realme 11x 5G कीमत और कलर

यदि बात करे Realme 11x 5G के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है, जबकि इसका 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन पर्पल डॉन (Purple Dawn) और मिडनाइट ब्लैक (Midnight Black) कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।