1980 के दशक में बस इतनी सी थी Royal Enfield 350 की कीमत, सामने आई बिल की तस्वीर देख उड़ जायेंगे होश

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
1980 के दशक में बस इतनी सी थी Royal Enfield 350 की कीमत, सामने आई बिल की तस्वीर देख उड़ जायेंगे होश

1980 के दशक में बस इतनी सी थी Royal Enfield 350 की कीमत, सामने आई बिल की तस्वीर देख उड़ जायेंगे होश, भारत की सड़कों पर Royal Enfield की गाड़ियों को बहुत पसंद किया जाता है, जिन्हें खरीदने के लिए लोगों में काफी ख़ुशी देखने को मिलती है। Royal Enfield के कई ऐसे वेरिएंट हैं जो लोगों के दिल और दिमाग छू जाते हैं। 1980 के दशक की Royal Enfield 350 ने लंबे समय तक लोगों के बीच रुतबा बनाकर रखा है, जिसके वेरिएंट को आज भी बहुत पसंद किया जाता है। अगर आप इस बाइक को अब खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 2 लाख रुपये से ज्यादा देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़े :- Mahindra का सत्यानाश कर देंगी Tata की सबसे धाकड़ गाडी, प्रीमियम लुक के साथ मिलेंगे दनदनाते फीचर्स, देखे कीमत

1980 दशक से तो दस गुना से भी अधिक है अभी की कीमत

बात की जाये इसकी अभी की कीमत की तो 1980 के दशक से तो दस गुना से भी अधिक है। अब इसे खरीदने के लिए आपको मोटी पैसा देना होता है। जिसे जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है। वैसे भी अब यह वेरिएंट जवान लड़कों से लेकर लड़कियों तक को खरीदारी के लिए आकर्षित करता है। क्या आप जानते हैं कि 1980 के दशक में इस बाइक की कीमत स्मार्टफोन से भी कम थी।

यह भी पढ़े :- Maruti ने खेला बड़ा दाव! Alto 800 को बंद कर मार्केट में उतारी धांसू कार, सॉलिड इंजन के साथ मिलेगा 24kmpl का माइलेज

Royal Enfield 350 की कीमत का बिल सोशल मीडिया में हो रहा वायरल

auto इंडिस्ट्री में अपना अड्डा जमाने वाली Royal Enfield 350 छत्तीस साल पहले इतनी कम कीमत में मिलती थी की कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे। आपको यकीन नहीं होगा कि सड़कों की रानी क्या इतनी कीमत कीमत में मिल सकती है। 1986 में खरीदी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का एक पुराना बिल सोशल मीडिया पर तेजी से वारल हो रहा है।

image 591

1980 दशक में इतनी थी रॉयल एनफील्ड की कीमत

आप यह सोच रहे होंगे कि इस बाइक की 1980 दशक में कितनी कीमत थी। यह बिल भी चौंकाने वाला है, जिसमें Royal Enfield 350 की कीमत मात्र 18,700 रुपये बताई जा रही है। 1986 की यह 36 साल पुरानी कलाकृति, झारखंड स्थित संदीप ऑटो कंपनी की बताई जा रही है। वर्तमान में इस बाइक की कीमत की बात करें तो 1.24 लाख रुपये से लेकर 2.16 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है, जिसे जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)