4.80 लाख कीमत और 34 के माइलेज के साथ मारुति की नई Alto Tour H1 हुई लॉन्च, स्मार्ट फीचर्स और किलर लुक के साथ मार्केट में लहरायेगी परचम

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
Maruti Alto Tour H1

Maruti Alto Tour H1: 4.80 लाख कीमत और 34 के माइलेज के साथ मारुति की नई Alto Tour H1 हुई लॉन्च, स्मार्ट फीचर्स और किलर लुक के साथ मार्केट में लहरायेगी परचम कम बजट में कार खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी एक और कम बजट वाली कार लॉन्च कर दी है. मारुति सुजुकी ने कमर्शियल कार बायर्स के लिए नई ऑल्टो K10 CNG को टूर H1 के रूप में लॉन्च किया है. मारुति टूर एच1 को विशेष रूप से एक कमर्शियल हैचबैक के रूप में बेचा जाएगा. इसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट बनाने के लिए पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन में बेचा जाएगा. मारुति सुजुकी टूर एच1 की कीमत पेट्रोल मॉडल के लिए 4.80 लाख रुपये और सीएनजी मॉडल के लिए 5.70 लाख रुपये तक है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. आइये जानते है इसके स्पेसिफिकेशन,कीमत और फीचर्स की डिटेल…

यह भी पढ़े :- 24 सालो से लोगों की पसंद देश की बेस्ट फैमिली कार Maruti Wagon R को 70000 देकर ले आए घर, जाने ऑफर की डिटेल

Maruti Alto Tour H1 नए किलर लुक के साथ मार्केट में लहरायेगी परचम

नई मारुति सुजुकी Tour H1 नई पीढ़ी की ऑल्टो K10 पर आधारित है. इसमें K10 की तरह ही डिजाइन और केबिन मिलता है. हालांकि, लागत बचत के चलते फ्रंट में बम्पर, ओआरवीएम और दरवाजे के हैंडल ब्लैक रूप में दिखाई दे रहे हैं. कमर्शियल हैचबैक बिना व्हील कवर वाले स्टील के पहियों पर चलती है. हालांकि, accessories के तौर पर आफ्टर मार्केट व्हील कवर इंस्टॉल कराए जा सकते हैं.

4.80 लाख कीमत और 34 के माइलेज के साथ मारुति की नई Alto Tour H1 हुई लॉन्च, स्मार्ट फीचर्स और किलर लुक के साथ मार्केट में लहरायेगी परचम

यह भी पढ़े :- Nimbu Aur Laung Ke Totke: जानिए नींबू लौंग के चमत्कारी उपाय, आजमाएं ये टोटके हर मुश्किल हो जाएगी दूर

Maruti Alto Tour H1 दमदार इंजन और 34 के माइलेज के साथ

टूर H1 के इंजन की बात करें तो इसमें ऑल्टो k10 की तरह नई जनरेशन का 1000 सीसी k-सीरीज डुअलजेट डुअल पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, पेट्रोल पर 5,500 आरपीएम पर 65 बीएचपी की पावर और सीएनजी से चलने पर 5,300 RPM पर 56 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. पीक टॉर्क पेट्रोल पर 3,500 आरपीएम पर 89 एनएम और सीएनजी मोड में 3,400 आरपीएम पर 82.1 एनएम है. यह कार पेट्रोल से चलाने पर 24.6 किमी प्रति लीटर और CNG से चलाने पर 34.46 किमी प्रति किग्रा तक का बेहतरीन माइलेज देती है. 

4.80 लाख कीमत और 34 के माइलेज के साथ मारुति की नई Alto Tour H1 हुई लॉन्च, स्मार्ट फीचर्स और किलर लुक के साथ मार्केट में लहरायेगी परचम

Maruti Alto Tour H1 के न्यू स्मार्ट फीचर्स

कार के अंदर मिलने वाली फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, सामने बैठे लोगों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, इंजन इमोबिलाइजर, ABS with EBD, speed limiter, reverse parking sensors जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. ऑल्टो k10 का कमर्शियल मॉडल 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें Metallic Silky Silver, Metallic Granite Gray और आर्कटिक व्हाइट का ऑप्शन शामिल है. मारुति का आखिरी लॉन्च जिम्नी 5-डोर था, जो देश में ब्रांड का नया हेलो उत्पाद था.

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)