Maruti Suzuki XL6 मार्केट में बिखेर रही अपना जलवा, डैशिंग लुक और शानदार फीचर्स से Creta को दिखा रही बाहर का रास्ता

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
Maruti XL6 MPV

Maruti Suzuki XL6 मार्केट में बिखेर रही अपना जलवा, डैशिंग लुक और शानदार फीचर्स से Creta को दिखा रही बाहर का रास्ता, भारतीय मार्केट मैं फोर व्हीलर कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए आजकल कंपनियां भी नए सेगमेंट और आकर्षक डिजाइन वाली फोर व्हीलर कारों को लॉन्च करने में लगी हुई हैं जहां हाल फिलहाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक मारुति कंपनी नए सेगमेंट के साथ अपनी Maruti XL6 MPV को अपडेट करते हुए दोबारा भारतीय बाजारों में लॉन्च कर सकती है।

नई Maruti XL6 MPV का शानदार डिजाइन

Maruti XL6 MPV पहले ही भारतीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है जहां एक बार फिर अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बड़े डिजाइन और बेहतरीन इंटीरियर के साथ गर्मी में सर्दी की याद दिलाने Maruti XL6 MPV 2023 के रूप में लांच हो सकती हैं। इस कार के भारतीय बाजारों में लॉन्च होने के बाद निश्चित रूप से Hyundai Creta का मार्केट डाउन होगा क्योंकि यह इस कार के समान बजट के साथ मार्केट में उपलब्ध है।

maxresdefault 2023 06 15T121745.454

Maruti XL6 MPV के स्मार्ट लग्जरी फीचर्स

6 सीटों वाली मारुति की सबसे लेटेस्ट एमपीवी कार Maruti XL6 MPV मार्केट में बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है जिसमें नए सेगमेंट के साथ वायरलेस एंड्रियोड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ सात इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, हवादार फ्रंट सीटें और 360 डिग्री कैमरा शामिल हैं। इसमें क्रूज़ कंट्रोल, Auto AC और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी है। सेफ्टी के लिए कंपनी ने इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और हिल-होल्ड असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है।

maxresdefault 2023 06 15T122017.769

यह भी पढ़े:- Creta को पटकनी देने Auto सेक्टर में महिंद्रा ने उतारी XUV200, लग्जरी लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ इंजन में भी दमदार

Maruti XL6 MPV का दमदार शक्तिशाली इंजन

माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ मारुति में अपनी इस सबसे लेटेस्ट एमपीवी कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया है जो 103PS की पॉवर और 137Nm का टार्क जनरेट करता है। कंपनी ने अपनी इस कार को 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट के साथ लांच किया हुआ है जिसमें आपको सीएनजी वेरिएंट भी प्राप्त हो जाता है। हाल ही में इस कार के लेटेस्ट माइलेज के आंकड़ों के मुताबिक यह 1 लीटर फ्यूल में लगभग 19 किलोमीटर तक का माइलेज आसानी से दे सकती हैं।

maxresdefault 2023 06 15T122307.870

यह भी पढ़े:- Fortuner की बादशाहत मिटाने मार्केट में आ रही नयी Mahindra Baaz, तगड़े फीचर्स के साथ लुक में भी बवाल

Maruti XL6 MPV की कीमत

Maruti XL6 MPV कार की भारतीय बाजारों में कीमत लगभग 11.05 लाख रुपए से शुरू होती हैं जहां इस कार को ग्राहक अधिकतम लगभग 16 लाख रुपए तक जाती हैं। यह कार अपने सेगमेंट के भीतर हुंडई क्रेटा, महिंद्रा स्कार्पियो और टोयोटा इनोवा जैसी कारों को टक्कर देती हैं।