मार्केट में ग़दर काटने आ रही Toyota की यह धाकड़ कार, मिलेंगे ABS और ADAS जैसे लाजवाब फीचर्स, जाने कीमत

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Toyota Rumion: मार्केट में ग़दर काटने आ रही Toyota की यह धाकड़ कार, मिलेंगे ABS और ADAS जैसे लाजवाब फीचर्स, जाने कीमत. भारतीय कार बाजार में इन दिनों SUV कार की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. जिस कारण से कार निर्माता कम्पनीया अब आपस में प्रत्स्पर्धा करने लगी है। सभी कम्पनिया इसी सेगमेंट और किफायती दाम में एक से बढ़कर एक कम खर्च देने वाली धाकड़ कार को बाजार में पेश कर रही है। इन कारो को ग्राहकों द्वारा भी काफी पसंद किया जाने लगा है.इसी सेगमेंट में मशहूर चारपहिया वाहन निर्माता कम्पनी टोयोटा ने भारतीय बाजार में इस सेगमेंट का बड़ा धमाका करने जा रही है कमपनी जल्द ही बाजार में अपनी नई धाकड़ कार Rumion को पेश करने के तैयारी में लगी हुयी है। आइये जानते है इस धाकड़ SUV के इंजन और इसमें मिलने वाले संभावित फीचर्स के बारे में जानकारी।

जल्द ही भारतीय बाजार में उतरेगी Rumion

image 729

आपको जानकारी के लिए बता दे की जापानी कम्पनी टोयोटा ने एसयूवी सेगमेंट में अपनी नई धाकड़ कार Rumion को भारतीय बाजार में उतारने को तैयार है। कम्पनी ने अपनी इस धाकड़ कार को CNG वर्जन में पेश कर सकती है। यह Maruti की Ertiga पर बेस्ड होगी, साथ ही इस धाकड़ कार की संभावित कीमत 10 लाख एक्स शोरूम प्राइस होने की उम्मीद जताई जा रही है। आइये जानते है इसके इंजन और ट्रांसमिशन के बारे में जानकारी।

यह भी पढ़े: 500KM रेंज के साथ दिलों का चैन चुराने आ रही TATA की धाकड़ Electric कार, अट्रैक्टिव लुक और लाजवाब फीचर्स से मचाएगी धमाल

मार्केट में ग़दर काटने आ रही Toyota की यह धाकड़ कार, मिलेंगे ABS और ADAS जैसे लाजवाब फीचर्स, जाने कीमत

Toyota Rumion 7 सीटर कार होगी

image 730

मीडिया रिपोटि के अनुसार कम्पनी अपनी Toyota Rumion में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों तरह के ऑप्शन देखें को मिल सकते है। यह कमपनी की 7-सीटर कार होगी जो चौथी MPV कार है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह जानदार इंजन 103 hp की पावर और 137 Nm का टॉर्कउत्पन्न करने में सक्षम होता है। आइये जानते है इसमें मिलने वाले संभावित फीचर्स के बारे में जानकारी।

Toyota Rumion में मिलने वाले संभावित फीचर्स

image 731

जापानी कंपनी टोयोटा ने अपने ग्राहकों की सुविधा का ख्याल रखते हुए अपनी इस आने वाली जबरदस्त धाकड़ कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग, ABS और ADAS जैसे लाजवाब फीचर्स मिलने की उम्मीद की जा रही है। साथ ही इसमें आपको बड़े अलॉय व्हील मिलेंगे, जो इस कार के लुक को आकर्षक बनाएंगे। यह कार फिलहाल ग्लोबल मार्केट में बेची जा रही है। फिलहाल कंपनी ने इसे भारत में लांच को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अनुमान है कि इस कार को कंपनी सितंबर 2023 तक बाजार में पेश कर दे। आइये जानते है इस गाड़ी की खासियत के बारे में जानकारी।

यह भी पढ़े: 50 लाख यूनिट्स की बिक्री कर Suzuki की इस धाकड़ स्कूटर ने मचाया भौकाल, जाने फीचर्स और कीमत

जाने MPV गाड़ियों की खासियत

image 732

आपको जानकारी के लिए बता दे की कमपनीय इस मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) गाड़ियों को इस तरह से डिजाइन करती है की जिसके आप ज्यादा सामान, ज्यादा लोगों को लेकर कही भी लम्बे सफर पर जा सकते है। आमतौर पर MPV पांच और सात सीटर वाली गाड़ियां होती हैं। बीच की सीट पर ड्राइवर सीट जैसे ऑप्शन भी इस तरह की गाड़ियों में दिए जाते हैं और आखिरी लाइन की सीटें आसानी से फोल्ड हो जाती हैं जिससे गाड़ी में ज्यादा सामान रखा जा सकता है। बड़े परिवार के लिए बेहद फ़ायदेमं होती है यह कार।