Fish Farming: मछली पालन से होगी दनादन कमाई, जाने कौन सा दाना खिलाने से होगा अधिक मुनाफा…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Fish Farming: मछली पालन से होगी दनादन कमाई, जाने कौन सा दाना खिलाने से होगा अधिक मुनाफा…क्या आप भी मछली पालन कर बम्फर मुनाफा कमाना चाहते है तो ये तरीका अपनाये इससे आप मछली पालन कर खूब पैसा कमा सकते है।

Fish Farming: मछली पालन से होगी दनादन कमाई, जाने कौन सा दाना खिलाने से होगा अधिक मुनाफा…

image 2949

यह भी पढ़े : – Desi jugaad: शख्स ने कबाड़ साइकिल के अनोखे जुगाड़ से किया अद्बुद्ध खेती के यंत्र का अविष्कार, देखिये वायरल जुगाड़…

मछली पालन से होगी दनादन कमाई

हम आपको बता दे की मछली की मांग मार्केट में हमेशा बनी रहती है, ऐसे में मछली पालन कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

मछली पालन के लिए कितना बड़ा होना चाहिए तालाब

हम आपको बता दे की लगभग तालाब की गहराई पांच से छह फीट होनी चाहिए, क्योंकि इतने गहरे तालाब में मछलियां तेजी से बढ़ती हैं एक्सपर्ट का कहना है कि पांच से छह फीट गहरे तालाब में सूर्य की किरणें जल से छनकर तालाब की सतह तक पहुंचती है जिससे मछलिया कम समय में तैयार हो जाती है।

image 2950

यह भी पढ़े : – Sunflower Farming: सूरजमुखी की खेती किसानो को कर देंगी मालामाल, जाने खेती करने का सरल और सही तरीका…

मछली पालन में इसका करे खास प्रयोग

हम आपको जानकारी के मुताबिक बता दे की मछलियां कॉमन कॉर्प और कतला ऊपरी एवं मध्य स्तर पर खाना तलाशती हैं वहीं, सिल्वर कॉर्प और नैनी निचले स्तर पर भोजन करती हैं इसलिए पूरे तालाब का विभिन्न स्तरों का दोहन करने के लिए कंपोजिट फिश कल्चर का प्रयोग करना चाहिए वही कई मछली पालक तालाब में जियरा डालते हैं लेकिन पैसों के अभाव में उचित मात्रा में मछिलयों को चारा नहीं देते है जिसके कारण मछलिया तीव्रता से नहीं बढ़ती है जिससे मुनाफा भी कम हो जाता है।

ऐसे करे कम खर्च में अधिक मुनाफा

हम जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की कई मछली पालक पैसो की तंगी की वजह से पर्याप्त मात्रा में चारा नहीं खरीदते है ऐसे में वे खुद घर पर मछलियों के लिए दाना तैयार करते है, वही किसान भाई चारे के रूप में गाय-भैंस के गोबर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, वो इसलिए क्युकी मछलियां गोबर पर भी पल सकती हैं वही बकरियों की लेंडियो को भी चुरा कर के मछलियों को दाने के रूप में डाल सकते है।