Kisan jugaad: गांव कस्बे के कर्मठ किसान पन्नालाल महतो ने कबाड़ इंजन से किया अनोखे खेती यंत्र का अविष्कार, देखे जुगाड़ की अद्बुद्ध कहानी…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Kisan jugaad: गांव कस्बे के कर्मठ किसान पन्नालाल महतो ने कबाड़ इंजन से किया अनोखे खेती यंत्र का अविष्कार, देखे जुगाड़ की अद्बुद्ध कहानी…सोशल मीडिया पर आये दिन कई तरह के जुगाड़ वायरल होते नजर आते है जिसमे अधिकतर जुगाड़ खेती किसानी के होते है जिसमे शख्स बाइक के जुगाड़ से मिनी ट्रेक्टर बना बना लेता है तो कभी कुछ इसी होड़ में एक शख्स ने खेती को आसान करने के लिए एक अनूठे जुगाड़ का अविष्कार किया है जिसे देख आप भी दंग रह जाओगे, आईये जाने इस वायरल जुगाड़ के बारे में…

पन्नालाल महतो ने जुगाड़ से किया खेती के अनोखे यंत्र का अविष्कार

किसान भाइयो हम आपको बता दे की जुगाड़ बनाना काफी आसान है बस आपका दिमाग तेज़ होना चाहिए और आप इस जुगाड़ को यूट्यूब के माध्यम से देख कर सिख कर खुद भी बना सकते है या बनवा भी सकते है इसी होड़ में पन्ना लाल महतो के जुगाड़ से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रखी है जिस किसी ने भी इस अद्बुद्ध जुगाड़ को देखा है वो इस जुगाड़ का दीवाना हो गया है।

यह भी पढ़े : – 5G की रंगीन दुनिया में हंगामा मचा देंगा Vivo का तड़कता भड़कता स्मार्टफोन, जाने लल्लनटॉप फीचर्स और लक्जरी कैमरा

पन्नालाल महतो ने अनोखे जुगाड़ से बनयाई अपनी अलग पहचान

पन्नालाल महतो ने अनोखे जुगाड़ से किया गांव का नाम रोशन बात की जाए इस देसी जुगाड़ की तो ये देसी जुगाड़ से बनी यह साइकिल धनबाद के झरिया उपर डुंगरी गांव से चर्चा का विषय बनी थी। इसे तैयार किया था मैट्रिक पास किसान पन्नालाल महतो ने और उनका यह अजूबा देख सब गांव वाले हैरान रह गए थे की ये अजूबा कैसा है क्या बहार गांव के लोग भी इसे आ आकर देख देख कर जाने लगे और इस तरह का जुगाड़ करने की कोशिश करने लगे।

यह भी पढ़े : – Desi jugaad: शख्स ने बिना पहिये की गाड़ी चलाने के लिया लगाया लकड़ी का अति उत्तम जुगाड़, देखिये वायरल वीडियो

क्या क्या जोड़ के बनाया जुगाड़

हम आपको बता दे की किसान पन्नालाल महतो ने गांव के किसान भाइयो को दी सौगात वही इस जुगाड़ की बात करे तो इस जुगाड़ में किसान पन्नालाल महतो ने तमाम समस्याओं का एक मात्र ‘हल’ बन सामने आई यह साइकिल इसमें दो हॉर्स पॉवर के मोटरपंप को लगाया गया है यानी साइकिल से खेत जोइए और ट्यूबवेल या कुएं से पानी निकालकर सिंचाई भी कीजिए।

जुगाड़ बनाने में कुल लागत

बात की जाए इस जुगाड़ के अविष्कार के लागत की तो इस जुगाड़ का अविष्कार करने में किसान पन्नालाल महतो ने कड़ी मेहनत कर सिर्फ 10000 रुपए रूपए के खर्च में इस खेती के यंत्र का किया अविष्कार।

http://betulsamachar.com/mahindra-marazzo-2024/embed/#?secret=nig1bO7LtW#?secret=0PpjZoNpJp