Innova के चारो खाने चित्त कर देंगा Maruti Ertiga का लक्ज़री लुक, 26 के अच्छे माइलेज के साथ दनदनाते फीचर्स, देखे कीमत

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
Innova के चारो खाने चित्त कर देंगा Maruti Ertiga का लक्ज़री लुक, 26 के अच्छे माइलेज के साथ दनदनाते फीचर्स, देखे कीमत

New Maruti Suzuki Ertiga 2023 : Innova के चारो खाने चित्त कर देंगा Maruti Ertiga का लक्ज़री लुक, 26 के अच्छे माइलेज के साथ दनदनाते फीचर्स, देखे कीमत। मारुति सुजुकी ने फिलीपीन इंटरनेशनल मोटर शो में अपडेटेड अर्टिगा यानी ‘Ertiga 2023’ लॉन्च कर दी है। यह 7-सीटर मल्टी यूटिलिटी व्हीकल 14 डिफरेंट वैरिएंट्स और 6 कलर में मिलेगी। इसके साथ ही कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मौजूद रहेगा। आइये देखते है इसके फीचर्स और माइलेज के बारे में…..

यह भी पढ़े :- iPhone की भिंगरी बना देंगा OnePlus का धांसू स्मार्टफोन, रापचिक कैमरा क्वालिटी और तगड़ी बैटरी देख खरीदने को ललचायेंगा का दिल

image 820

New Maruti Suzuki Ertiga का लक्ज़री लुक करेंगा दिलो पर राज

New Maruti Suzuki Ertiga में नए डायनैमिक क्रोम विंग वाला फ्रंट ग्रिल और बैक डोर पर भी क्रोम इन्सर्टेड मिलेगा। इसके अलावा 2 डिफरेंट कलर्स में अलॉय व्हील्स मिलेंगे। गाड़ी में 3D ओरिगैमी स्टाइल LED टेल लैंप्स और रियर लैंप में रीट्रेकेबल ORVMs भी मिलेगा।

यह भी पढ़े :- खूबसूरती की मालकिन है CID इंस्पेक्टर अभिजीत की बीवी, हॉटनेस और सुंदरता से ऐश्वर्या के छुड़ा देती है पसीने

New Maruti Suzuki Ertiga के ब्रांडेड फीचर्स देख हो जायेंगे खुश

image 819

New Maruti Suzuki Ertiga में फीचर्स की बात करे तो आपको इस शानदार कार में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें स्मार्टप्ले प्रो तकनीक है, जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में कार ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

New Maruti Suzuki Ertiga का शक्तिशाली इंजन

इंजन की बात करे तो इसमें 1462cc कैपेसिटी वाले 4-सिलेंडर इंजन और BS6 एमिसन टाइप के साथ आएगी। इस कार में 45 लीटर का फ्यूल टैंक है। फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ 360 डिग्री कैमरा भी मिलेगा। कार में 6-स्पीड AT वाले पैडल शिफ्टर्स भी हैं। इंटीरियर की सेकेंड रो में रूफ माउंटेड AC, एयर कूल्ड ट्विन कप होल्डर्स भी मिलेगा।

New Maruti Suzuki Ertiga 2023 में जबरदस्त माइलेज की जानकारी

New Maruti Suzuki Ertiga 2023 के माइलेज की बात करे तो इसमें K15 पेट्रोल इंजन में प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी जोड़ी है। कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वर्जन 20.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा। वहीं, CNG वर्जन 26.11 किमी प्रतिकिलो का माइलेज देगा।

image 821

New Maruti Suzuki Ertiga 2023 की कीमत की जानकारी

New Maruti Suzuki Ertiga के कीमत की बात करे तो इस की कीमत 8.41 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस कार में पैसेंजर सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा गया है। फ्रंट रो में चार एयरबैग दिए गए हैं। कम्फर्ट के लिए सेकंड और थर्ड रो की रीक्लाइन सीट्स में स्मार्ट फ्लेक्सी सीटिंग मिलेगी। इसके अलावा कार में ABS विथ EBD सिस्टम भी मिलेगा, जो सेफ्टी के लिहाज से बेहद जरूरी है।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)