Infinix Hot 40 सीरीज हुई लॉन्च, सीरीज में तीन जबरदस्त स्मार्टफोन, देखें तस्वीरें और जाने फीचर्स

By सचिन

Published on:

Follow Us
Infinix Hot 40 सीरीज हुई लॉन्च, सीरीज में तीन जबरदस्त स्मार्टफोन, देखें तस्वीरें और जाने फीचर्स

Infinix Hot 40 सीरीज आखिरकार लॉन्च हो गई है, जिसमें तीन नए स्मार्टफोन – Infinix Hot 40i, Infinix Hot 40 और Infinix 40 Pro शामिल हैं। प्रत्येक स्मार्टफोन किफायती मूल्य पर प्रतिस्पर्धी विशिष्टताएँ प्रदान करता है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर Infinix के इस लेटेस्ट सीरीज के तीनों फोन्स को लिस्ट किया जा चुका है। इस सीरीज के कीमत की बात करें तो फिलहाल कंपनी इसका खुलासा नहीं किया है। आइये जानते हैं इन तीनो फ़ोन के फीचर्स के बारे में।

यह भी पढ़े – Samsung जल्द लॉन्च करेगा Galaxy A25 5G स्मार्टफोन, 50MP का कैमरा और 5000mAh बैटरी, जाने सभी फीचर्स

image 348

Infinix Hot 40: फीचर्स एंड स्पेस्फिकेशन

Infinix Hot 40 की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78-इंच IPS डिस्प्ले, FHD+ 1080 x 2460 पिक्सल रेजोल्यूशन, मैजिक रिंग, 90Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस, सेंटर्ड पंच-होल कटआउट। प्रोसेसर के तौर पे मीडियाटेक हेलियो G88 SoC, माली-G52 MP2 GPU है। इसमें 8GB LPDDR4X रैम, 128GB / 256GB EMMC इंटरनल स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 1TB तक विस्तार योग्य। फ़ोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित XOS 13.5 पर काम करता है। रियर कैमरा 50MP प्राइमरी कैमरा, f/1.6 अपर्चर, 2MP मैक्रो लेंस, f/2.4 अपर्चर, AI कैमरा। जबकि फ्रंट कैमरा 32MP शूटर, f/2.2 अपर्चर। फ़ोन में बैटरी 5,000mAh, 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

Infinix Hot 40 Pro: फीचर्स एंड स्पेस्फिकेशन

Infinix Hot 40 Pro डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78-इंच IPS डिस्प्ले, FHD+ 1080 x 2460 पिक्सल रेजोल्यूशन, मैजिक रिंग, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस, सेंटर्ड पंच-होल कटआउट। इसमें 8GB LPDDR4X रैम, 128GB / 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 1TB तक विस्तार योग्य। ये एंड्रॉइड 13 पर आधारित XOS 13.5है। रियर कैमरा 108MP प्राइमरी कैमरा, f/1.75 अपर्चर, 2MP मैक्रो लेंस, f/2.4 अपर्चर, AI कैमरा। फ्रंट कैमरा: 32MP शूटर, f/2.2 अपर्चर।फ़ोन में 5,000mAh बैटरी जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

यह भी पढ़े – Realme C67 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा, तगड़े फीचर्स के साथ Realme का सबसे पतला फोन, कीमत 15,000 से भी कम

image 349

Infinix Hot 40i: फीचर्स एंड स्पेस्फिकेशन

Infinix Hot 40i डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.56-इंच डिस्प्ले, HD+ 720×1612 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, सेंटर्ड पंच-होल कटआउट, 480 निट्स पीक ब्राइटनेस। प्रोसेसर के तौर पे Unisoc T606 SoC, ARM माली G57 MP1 GPU है। फ़ोन में 4GB/8GB LPDDR4 रैम, 128GB/256GB UFS इंटरनल स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट।रियर कैमरा: 50MP प्राइमरी कैमरा, f/1.6 अपर्चर, सेकेंडरी AI लेंस। फ्रंट कैमरा: 32MP स्नैपर, f/2.2 अपर्चर। इसमें 5,000mAh की बैटरी जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।