Mahindra Scorpio Classic: भारतीय सेना खरीदेगी 1850 यूनिट्स महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक, जानिए कैसी होगी आर्मी की स्कॉर्पियो?

Mahindra Scorpio Classic: भारतीय सेना खरीदेगी 1850 यूनिट्स महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक, जानिए कैसी होगी आर्मी की स्कॉर्पियो? भारतीय सेना ने 1,850 महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी का ऑर्डर दिया है. यह ऑर्डर इस साल की शुरुआत में सेना द्वारा स्कॉर्पियो क्लासिक की 1,470 यूनिट्स की खरीद के बाद दिया गया है. महिंद्रा ने एक ऑफिशियल ट्वीट करते हुए उल्लेख किया कि कंपनी को स्कॉर्पियो क्लासिक के लिए ऑर्डर प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें स्कॉर्पियो के पुराने मॉडल दिखाए गए हैं।

ऑलिव ग्रीन कलर स्कीम में है महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक

भारतीय सेना को भेजी जाने वाली महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में ऑलिव ग्रीन कलर स्कीम है. इसमें सिल्वर-फिनिश्ड 5-स्पोक अलॉय व्हील्स हैं. फ्रंट ग्रिल और बैज पर सीमित क्रोम ट्रीटमेंट है. इसमें फॉग लैम्प भी दिए गए हैं. एसयूवी में 4WD सिस्टम है, जो बॉडी पर लिखा हुआ भी मिलेगा.

Mahindra Scorpio Classic: भारतीय सेना खरीदेगी 1850 यूनिट्स महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक, जानिए कैसी होगी आर्मी की स्कॉर्पियो?

image 1001

यह भी पढ़े:- Maruti XL6 तगड़े लुक और 209 लीटर बूट स्पेस के साथ आपके फैमिली की ख्वाहिश करेंगी पूरी, ज्यादा माइलेज के साथ मिलेगा Maruti का…

भारतीय सेना द्वारा खरीदी महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक का इंजन

भारतीय सेना द्वारा खरीदी गई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के इंजन में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि इसमें वही 2.2L डीजल इंजन बरकरार रखा जाएगा, जो स्कॉर्पियो क्लासिक के साथ ऑफर किया जाता है और 132bhp/300Nm आउटपुट देता है. एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ड्राइव-बाय-वायर तकनीक के साथ आती है.

image 1000

भारतीय सेना द्वारा खरीदी Mahindra Scorpio Classic के फीचर्स

फीचर्स की बात करे तो, सेना-स्पेसिफिक महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक (Mahindra Scorpio Classic) टॉप-एंड वेरिएंट पर बेस्ड है, जो कई कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फॉक्स लेदर स्टीयरिंग व्हील, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, क्रूज़ कंट्रोल, हाईट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो डोर लॉक, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, रियर वाइपर और वॉशर जैसे फीचर्स मिलते है.

Mahindra Scorpio Classic: भारतीय सेना खरीदेगी 1850 यूनिट्स महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक, जानिए कैसी होगी आर्मी की स्कॉर्पियो?

image 998

यह भी पढ़े:- महंगी से महंगी गाड़ियों को टक्कर देने ऑटो सेक्टर में आयी Nissan की नई एसयूवी Nissan X-Trail, शानदार लुक के साथ फीचर्स भी लाजवाब

स्कॉर्पियो के आलावा इन वाहनों इस्तेमाल करती भारतीय सेना

भारतीय सेना महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के अलावा, अन्य वाहनों जैसे टाटा के 4X4 Xenon पिकअप ट्रक और Safari Storme SUV, Maruti Suzuki Gypsy और Force Gurkha का भी इस्तेमाल करती है. यह ध्यान देने योग्य है कि सेना ने नई लॉन्च की गई मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर लाइफस्टाइल ऑफ-रोड SUV में भी रुचि दिखाई है, जो संभावित रूप से सेना में पुरानी Maruti Gypsy की जगह ले सकती है.