मार्केट में हुकूमत जमाने आया HP का लेटेस्ट HP Envy x360 15 लैपटॉप, एडवांस फीचर्स और दमदार प्रोसेसर के साथ जाने कीमत

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
HP Envy x360 15

मार्केट में हुकूमत जमाने आया HP का लेटेस्ट HP Envy x360 15 लैपटॉप, एडवांस फीचर्स और दमदार प्रोसेसर के साथ जाने कीमत। लैपटॉप बनाने वाली कंपनी HP ने अपनी Envy 2-in-1 सीरीज में एक नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है, इस नए लैपटॉप को कंपनी ने AMD और इंटेल प्रोसेसर ऑप्शन्स के साथ उतारा है. कंपनी ने इस नए लैपटॉप में एआई फीचर्स को भी शामिल किया है. बता दें कि HP का ये लैपटॉप दुनिया का पहला ऐसा लैपटॉप है जिसे IMAX एन्हांस्ड डिस्प्ले के साथ उतारा गया है. आइये आगे जानते है इसके फीचर्स और कीमत के बारे में….

यह भी पढ़े:- OPPO का शानदार फ़ोन Oppo A78 4G लॉन्च, शानदार डिस्प्ले क्वालिटी और दमदार प्रोसेसर के साथ कैमरा ने जीता लड़कियों का दिल

HP Envy x360 15 लैपटॉप की डिस्प्ले क्वालिटी और कैमरा

image 701

कंपनी ने इस HP लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल HD ओलेड डिस्प्ले है जो 500 निट्स एचडीआर सपोर्ट करती है. इसके अलावा आप लोगों को लैपटॉप के फ्रंट में HP वाइड विजन 5 मेगापिक्सल आईआर कैमरा सेंसर मिलेगा और साथ ही इस डिवाइस में डुअल माइक्रोफोन्स दिए गए हैं.

HP Envy x360 15 लैपटॉप का प्रोसेसर

प्रोसेसर की बात करे तो इसमें इंटेल कोर आई5-1335U या i7-1355U प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए आइरिस एक्सई ग्राफिक्स या एनवीडिया जीफोर्स RTX 3050 लैपटॉप GPU दिया गया है. 8 जीबी रैम के साथ 16 जीबी LPDDR5 रैम दी गई है, इसके अलावा थंडरबोल्ट 4 पोर्ट्स भी देखने को मिलेगा.

मार्केट में हुकूमत जमाने आया HP का लेटेस्ट HP Envy x360 15 लैपटॉप, एडवांस फीचर्स और दमदार प्रोसेसर के साथ जाने कीमत

image 702

इसके आलावा AMD वेरिएंट में आप लोगों को AMD Ryzen 5 7530U या AMD Ryzen 7 7730U चिपसेट ऑप्शन्स के साथ ग्राफिक्स के लिए AMD Radeon, 8 जीबी/ 16GB LPDDR4X रैम दी गई है.

HP Envy x360 15 लैपटॉप की साउंड क्वालिटी और फीचर्स

image 703

कंपनी ने बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए एचपी ऑडियो बूस्ट के साथ Bang & Olufsen डुअल स्पीकर्स और DTS:X अल्ट्रा जैसे फीचर्स दिए हैं. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.3 और वाई-फाई 6ई जैसे फीचर्स भी इस लैपटॉप में देखने को मिलेंगे. 4 सेल 55Wh Li-ion पॉलीमटर बैटरी दी गई है, लैपटॉप 65W या 90W अडैप्टर ऑप्शन के साथ आपको मिल जाएगा.

मार्केट में हुकूमत जमाने आया HP का लेटेस्ट HP Envy x360 15 लैपटॉप, एडवांस फीचर्स और दमदार प्रोसेसर के साथ जाने कीमत

यह भी पढ़े:- DSLR जैसे कैमरा के साथ IPhone की नैया डुबोने आ रहा OnePlus का शानदार स्मार्टफोन लाजवाब कैमरा और धाकड़ बैटरी के साथ मचाएगा तबाही

HP Envy x360 15 लैपटॉप की कीमत और कलर ऑप्शन

image 704

कंपनी के HP ब्रैंड के इस नए लैपटॉप की शुरुआती कीमत 78 हजार 999 रुपये तय की गई है, आप इस लैपटॉप को एचपी ऑनलाइन और एचपी वर्ल्ड ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इस डिवाइस को नेचुरल सिल्वर और नाइटफॉल ब्लैक रंग में खरीद पाएंगे.

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)