कैमरे में 200MP की क्वालिटी लिए 5G Smartphone की दुनिया में बवाल मचाएगा Honor का न्यू स्मार्टफोन, फीचर्स सबका बाप

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
HONOR 90 and HONOR 90 Pro

कैमरे में 200MP की क्वालिटी लिए 5G Smartphone की दुनिया में बवाल मचाएगा Honor का न्यू स्मार्टफोन, फीचर्स सबका बाप, HONOR ने होम मार्किट चीन में HONOR 90 और 90 Pro नाम से दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। यह कंपनी भारत में फिलहाल एक्टिव नहीं है लेकिन ब्रांड की नई नंबर सीरीज़ में 200MP रियर और 50MP सेल्फी कैमरा सहित कई तगड़े फीचर्स मौजूद हैं और यही कारण है की इस पोस्ट में HONOR 90 सीरीज फोंस की जानकारी दे रहे हैं।

HONOR 90 सीरीज फोन में स्लिम और लाइट डिजाइन देखने को मिलता है। आप इमेज में देख सकते हैं कि फोन की एज घुमावदार नजर आ रही है। डिवाइस में आपको लग्जरी ज्वेलरी जैसा डिजाइन भी नजर आता है फोंस के पीछे की तरफ डुअल रिंग डिजाइन है। कुल मिलाकर देखा जाए तो फोन काफी शाइन करता है और एलिगेंट लुक देता है। एक खूबी यह भी है कि डिवाइस में Dynamic Dimming और Circadian Night डिस्प्ले सपोर्ट है जिससे आंखों और शरीर पर ज्यादा बुरा असर नहीं होता है। यानी फोन यूजर की हेल्थ को मद्देनजर रखते हुए बनाए गए हैं।

HONOR 90 and HONOR 90 Pro की शानदार डिस्प्ले क्वालिटी

HONOR 90 में 6.7-इंच का FHD+ OLED क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 2664×1200 पिक्सल का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 100% DCI-P3 कलर गैमट, 1,600 nits तक पीक ब्राइटनेस, 3840Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग सपोर्ट है। जबकि 90 प्रो मॉडल में 6.78-इंच का FHD+ OLED क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले है जिसमें 2700×1224 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और बाकि सब सामान्य मॉडल के डिस्प्ले जैसा है।

यह भी पढ़े:- iPhone और OnePlus को स्मार्ट फीचर्स की परख कराने मार्केट में Samsung ले रहा इंट्री, कैमरा तो लाजवाब

HONOR 90 and HONOR 90 Pro में मिलने वाला प्रोसेसर

HONOR 90 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर और Adreno 644 GPU दिया गया है। HONOR 90 Pro फोन Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट और Adreno 730 GPU से लैस है।

HONOR 90 and HONOR 90 Pro का शानदार कैमरा सेटअप

HONOR 90 Pro में 200MP 1/1.4-इंच सेंसर प्राइमरी कैमरा के साथ f/2.4 अपर्चर वाला  32MP टेलीफोटो पोर्ट्रेट लेंस, OIS, 2.5x ऑप्टिकल ज़ूम, 50x हाइब्रिड ज़ूम तकनीक मिलती है। वहीं, सेल्फी के लिए 50+2MP का कैमरा मिलता है। HONOR 90 की बात करें तो यह फोन 200MP कैमरा 1/1.4-इंच सेंसर के साथ,12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP डेप्थ लेंस के सपोर्ट वाला है। जबकि सेल्फी के लिए एक सामान फीचर्स हैं।

यह भी पढ़े:- जल्द मार्केट में नजर आएगा iPhone 15, बनना हुआ शुरू! जानिए कब होगी लॉन्चिंग और क्या रहेगी कीमत

HONOR 90 and HONOR 90 Pro दमदार बैटरी और चार्जिंग सिस्टम

दोनों फोन 5000mAh बैटरी बैटरी वाले हैं लेकिन बेस मॉडल में 66W और प्रो मॉडल में 90W सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग दी गई है।

जानिए HONOR 90 and HONOR 90 Pro के कलर ऑप्शंस और कीमत के बारे में

HONOR 90 और HONOR 90 Pro को तीन अलग वैरियंट में चीन में एंट्री मिली है। जिसमें बेस मॉडल 12GB रैम और टॉप मॉडल 16GB रैम वाला है। इंटरनल स्टोरेज 256 से लेकर 512GB तक दिया गया है। HONOR 90 फोन के बेस मॉडल की शुरुआत 2499 yuan यानी करीब 30,000 रुपये है जबकि प्रो मॉडल का टॉप वैरियंट 3899 yuan यानी करीब 46,000 रुपये का है। फोन के लिए यूजर्स को Midnight Black, Emerald Green, Diamond Silver और Peacock Blue जैसे तीन कलर मिलेंगे।