कबाड़ के भाव पर मार्केट में मिल रहीं चमचमाती Hero Splendor Plus, जाने ख़रीदने का पूरा प्रोसेस

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

Used Hero splendor Plus: हीरो की बाइक को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। खासतौर इसकी हीरो स्प्लेंडर (Hero splendor) को आज भी बेहद ही पसंद किया जाता है। यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक में से एक है। अब अगर आपको हीरो स्प्लेंडर (Hero splendor) बाइक खरीदनी है तो आपके लिए बेहतरीन मौका लेकर आए हैं। दरअसल हम आपको ऐसी Hero splendor के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बहुत ही सस्ते दामों को आपको मिल जाएगी। यानी अब आपको हजारों रुपये नहीं खर्च करने पड़ेंगे।

maxresdefault 27 2

हम यहां पर सेकेंड हैंड हीरो स्प्लेंडर खरीदने (Second Hand Hero Splendor Plus) की बात कर रहे हैं। ऐसी कई वेबसाइट हैं, जहां पर सेकेंड हैंड बाइक खरीदी और बेचीं जाती हैं। ये बाइक सेकेंड हैंड होती हैं, लेकिन देखने और चलाने में नई जैसी होती हैं।

वैसे अगर आप यह बाइक शोरूम से खरीदने जाएंगे तो आपको 72 हजार रुपये से लेकर 76 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे। पर आपको इतना ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना होगा। यह बाइक आपको सिर्फ 25 हजार रुपये के बजट में मिल जाएगी।

Second Hand Hero Splendor Plus

पहला ऑफर DROOM वेबसाइट से आया है। यहां पर Second Hand Hero Splendor Plus का 2016 मॉडल को बेचा जा रहा है। इसकी कीमत 25000 रुपये रखी गई है। यहां से यह बाइक खरीदने पर आपको कोई फाइनेंस प्लान या ऑफर नहीं मिलेगा।

दूसरा ऑफर OLX वेबसाइट से आया है। यहां पर Second Hand Hero Splendor Plus का 2015 मॉडल को बेचा जा रहा है। इसकी कीमत 25000 रुपये रखी गई है। यहां से यह बाइक खरीदने पर आपको कोई फाइनेंस प्लान या ऑफर नहीं मिलेगा।

hero splendor plus left side view1 1

इसे भी पढ़ें- lappu सा सचिन बोलने वाली महिला के ऊपर सीमा हैदर ने किया मानहनी का केस, वकील ने किया खुलासा

तीसरा ऑफर BIKEDEKHO वेबसाइट से आया है। यहां पर Used Hero Splendor Plus का 2017 मॉडल को बेचा जा रहा है। इसकी कीमत 32000 रुपये रखी गई है। यहां से यह बाइक खरीदने पर आपको कोई फाइनेंस प्लान या ऑफर नहीं मिलेगा।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)