R15 और KTM के चारों खाने चित्त करने आयी Hero की स्पोर्टी लुक बाइक, 41kmpl माइलेज के साथ मिल रहा दमदार इंजन, जाने कीमत

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

R15 और KTM के चारों खाने चित्त करने आयी Hero की स्पोर्टी लुक बाइक, 41kmpl माइलेज के साथ मिल रहा दमदार इंजन, जाने कीमत Hero मोटर्स अपनी दमदार गाड़ियों के लिए जाने जानी वाली बाइक है जिसकी सबसे ज्यादा लोकप्रिय बाइक हीरो स्प्लेंडर है पर ग्राहकों की स्पोर्टी लुक बाइक की मांग बढ़ते जा रही है इसी को नजर में रखते हुए हीरो मोटर्स अपने ग्राहकों के लिए Hero Karizma XMR मार्केट में पेश कर दी है, आईये जाने इसके इंजन और फीचर्स के बारे में…

Hero Karizma XMR में मिलता है बेजोड़ इंजन

Hero Karizma XMR के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको लग्जरी फीचर से देखने के लिए मिल जाएंगे जिनमें आपको ड्यूल चैनल एबीएस, दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक, फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसडी फॉर्क्स, एलईडी लाइट्स, एलईडी टर्न इंडीकेटर, एलईडी डीआरएल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल रहे है।

यह भी पढ़े : – Toyota Innova की बत्तीसी झड़ाने आयी नई Mahindra Scorpio, जाने शक्तिशाली इंजन के साथ रॉयल फीचर्स

Hero Karizma XMR में मिलता है बेजोड़ इंजन

Hero Karizma XMR के इंजन की बात करे तो इसमें 210CC का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो 25.5 पीएस की पावर और 20.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है वही इसमें स्लिपर व असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन मिल जाता है जो की पहाड़ी और गांव की कच्ची सड़को में चलने में सक्षम है।

यह भी पढ़े : – iphone का घमंड तोड़ देंगा OnePlus का कंटाप लुक 5G स्मार्टफोन, ब्रांडेड कैमरा क्वालिटी के साथ मिलती है पॉवरफुल बैटरी

Hero Karizma XMR में मिलता है शानदार माइलेज

Hero Karizma XMR के शानदार माइलेज कि बात करे तो इसमें आपको पावरफुल इंजन की मदद से संभावित तौर पर यह बाइक लगभग 41 किलोमीटर तक का माइलेज मिलता है और वही इसमें आपको 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

R15 और KTM के चारों खाने चित्त करने आयी Hero की स्पोर्टी लुक बाइक, 41kmpl माइलेज के साथ मिल रहा दमदार इंजन, जाने कीमत

Hero Karizma XMR की सस्ती कीमत

Hero Karizma XMR की सस्ती कीमत की बात करे तो धाकड़ बाइक की कीमत 1.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है और इसके मुकाबले की बात करे तो इस धाकड़ बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर आरएस 200 और सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 से है।