घर के आजू बाजू खूटा ठोककर करे इस नस्ल की बकरी का पालन, लाखो में लगती है इसकी बोली, कम समय में बना देगी मालामाल

By Rohit Devde

Published on:

Follow Us

घर के आजू बाजू खूटा ठोककर करे इस नस्ल की बकरी का पालन, लाखो में लगती है इसकी बोली, कम समय में बना देगी मालामालहमारे देश में काफी सारे लोग खेती के भरोसे रहते है। खेती करने वालो की हमारे देश में ज्यादा संख्या है अगर आप भी खेती के अलावा और भी ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो हम आपके लिए लेकर ऐसी नस्ल की बकरी जिसकी कीमत 1 लाख से भी ज्यादा होती है। इसकी मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है जिसके चलते है यह इतनी महंगी बिकती है। अगर आप भी नया कुछ सोच रहे है तो आज ही शुरू करे यह पालन,आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…

यह भी पढ़े- Creta और Brezza का सूपड़ा साफ कर देगा XUV 200 का लक्ज़री लुक, प्रीमियम फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

बकरियों के पालन के बारे में

image 1401

अगर आपके पास इन बकरियों के पालने के लिए ज्यादा जगह नहीं है तो कोई बात नहीं इसे आप कम जगह में या घर की छत पर भी आसानी से पाल सकते हो। आजकल मार्केट में लोग नौकरी से ज्यादा खुद का कुछ करना चाहते है जिससे कि उनकी आमदनी भी अच्छी हो। आज हम बात करने वाले है ऐसी ही बकरी की दो नस्ल के बारे में जो है तोतापुरी व सिरोही नस्ल, जिसकी है मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड।

यह भी पढ़े- Punch की बोलती बंद कर देगी Hyundai की मिनी Creta, लक्ज़री लुक के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत और माइलेज

तोतापरी नस्ल की बकरी की पहचान

image 1402

सबसे पहले हम बात करे तोतापरी नस्ल की बकरी की तो सबसे पहले इसे पहचानना बहुत जरुरी है। यह बकरी आकर में बड़ी होती है और इनके कान बड़े और लटके हुए होते है। इनकी पूँछ काफी छोटी होती है और इनके सींग नुकीले और छोटे होते है जो कि घुमावदार होते है।तो इस नस्ल की बकरी का वजन 40 से 55 किलो के बीच होता है और वही इसके बकरे की बात करे तो लगभग 45 से 65किलो के बीच होता है।

सिरोही नस्ल की बकरी की पहचान

अगर हम बात करे सिरोही नस्ल की बकरी की तो इसकी पहचान की बात करे तो इन बकरियों के ऊपर जो बाल होते है वो भूरे रंग के धब्बे होते है, इनके कान बड़े होने के साथ-साथ इनके सिंह भी घुमावदार होते है। इन बकरियों की हाइट न ज्यादा और न ही कम होती है। इनका साइज मध्यम होता है। इसका वजन भी 40 से 50 किलो के बीच होता है

image 1403

इतनी होती है इनकी कीमत

इन नस्लों के पालने से आपको फायदा ही फायदा होता है क्योकि इनकी कीमत एक लाख से ज्यादा हो जाती है। तोतापुरी नस्ल की बकरे की बात करे तो इसकी कीमत 1 लाख से ज्यादा की होती है। वही इसके अलावा सिरोही नस्ल की बकरे भी 1 लाख से ज्यादा की बिकती है। हालांकि इसकी कीमत बहुत अधिक तौर पर बाजार पर निर्भर करती है.