चावल से बनाए जादुई एंटी रिंकल क्रीम बन जाएंगी एकदम त्वचा कोरियन लड़कियों जैसी, जाने कैसे करे फेस पर अप्लाई

By सचिन

Published on:

Follow Us
चावल से बनाए जादुई एंटी रिंकल क्रीम बन जाएंगी एकदम त्वचा कोरियन लड़कियों जैसी, जाने कैसे करे फेस पर अप्लाई

चावल से बनाए जादुई एंटी रिंकल क्रीम बन जाएंगी एकदम त्वचा कोरियन लड़कियों जैसी, जाने कैसे करे फेस पर अप्लाई चावल के पानी से पाएं चमकदार स्किन, इस तरह बनाएं एंटी रिंकल क्रीम, झुर्रियों से मिलेगा छुटकारा, आजकल लोग अस्त-वयस्त की इस दूनिया में इतना लीन रहते है कि त्वचा का का खुश खास ध्यान नहीं रख पाते है लेकिन क्या आपको पता है आप बड़े ही आसानी से घर के भोजन में इस्तेमाल किया जाने वाले चावल से स्किन को निखार सकते है, यदि नहीं तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। चावल का इस्तेमाल करके आप स्किन को हेल्दी, ग्लोइंग और झुर्रियों से भी छुटकारा पा सकते है, इसके लिए आपको चावल से ऐसी एंटी एजिंग क्रीम बनाकर तैयार करना होगा, जिससे आप ज्यादा उम्र में भी बिल्कुल जवां नजर आएगी।

यह भी पढ़े :-अनानास की खेती कर किसानों को होंगा लाखों का मुनाफा, जाने उन्नत किस्मों और खेती के तरीके

क्या फायदे है

चावल के पानी में भरपूर एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल्स मौजूद होते हैं। जो हमारी स्किन की डिहाइड्रेशन समस्या को भी कम करती हैं। साथ ही, इसमें नेचुरल सनस्क्रीन के गुण पाए जाते हैं। जिससे स्किन का सन डैमेज होने का खतरा कम होता है। ऐसे में रोजाना चावल के पानी का इस्तेमाल करने से झुर्रियां ख़त्म हो जाती है। इसके आलावा इससे ऑयली स्किन की समस्या भी दूर होती है। चावल के पानी से आपकी त्वचा चमकदार हो जाती है।

इस सामग्री से बनाएं एंटी रिंकल क्रीम

हम आज आपको एंटी रिंकल क्रीम बनाने के लिए जरूरी चीजे बताएंगे जिससे की आपको बता दे की आपको सबसे पहले आधा कप- चावल, 2 बड़े चम्मच- अलसी, आधा चम्मच- बादाम का तेल, आधा चम्मच- एलोवेरा जेल इन चीजो की ज्यादा जरूरत होंगी।

यह भी पढ़े :-शहरी हो या ग्रामीण महिलाये सभी के लिए ही बहुत ही अच्छी बात है, सरकार दे रही फ्री सोलर आटा चक्की, देखे कैसे करे आवेदन

चावल से एंटी रिंकल क्रीम बनाने का तरीका

हम आपको बता दे की चवाल से एंटी रिंकल क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले चावल को रात में पानी में भिगोकर छोड़ दें, इसके बाद सुबह चावलों को पानी समेत ग्राइंड कर लें इसके बाद अब इस मिश्रण को छन्नी या फिर किसी कपड़े की मदद से छानकर पानी को अलग रख दें जीससे आप इस पानी को एक बोतल में भरकर भी रख सकते है आपको बता दे की अब जेल तैयार करने के लिए पानी में अलसी डालकर गैस पर रख दें की इसके बाद थोड़ी देर बाद गैस से उतारकर ठंडा होने दें और उसमे चावल का पानी मिलाएं जिसके बाद आपको बता दे की अब इसमें एलोवेरा जेल और बादाम का तेल डाल कर मिक्स कर लें जिसके बाद अब आपकी क्रीम बनकर तैयार है, इसे आप किसी कांच की डब्बी में रख लें।

ऐसे करें फेस पर अप्लाई

चेहरे हो साफ करके आप इस क्रीम को लगा सकते है। इसे आप रात को सोने से पहले भी लगा सकते है। इस क्रीम को आप दिन में दो बार चेहरे और गर्दन पर अप्लाई कर सकती हैं। इस डीआईवाई क्रीम से चेहरे पर दिखने वाली झुर्रियों से बचा जा सकता है। इसको लगाने से चेहरे में चमकदार ग्लो आएगा।