एडवांस फीचर्स और नई तकनीक के साथ जल्द बाजार में आ रही Bajaj की धाकड़ बाइक Bajaj Caliber

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
Bajaj Caliber

Bajaj Caliber : एडवांस फीचर्स और नई तकनीक के साथ जल्द बाजार में आ रही Bajaj की धाकड़ बाइक Bajaj Caliber बजाज ऑटो ने कुछ समय पहले ही भारत में कैलिबर नाम का ट्रेडमार्क किया है। Bajaj Caliber एंट्री-लेवल कम्यूटर सेगमेंट की मोटरसाइकिल होगी जिसे डिजाइन और फीचर्स में ट्रीटमेंट के बाद भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े :- 5.55 लाख कीमत और 34Km माइलेज के साथ Maruti की इस कार ने रचा इतिहास,बॉक्सी डिज़ाइन और एडवांस फीचर्स के साथ Nexon-Brezza की छुट्टी 

बजाज कैलिबर को साल 1998 में लॉन्च किया गया था

image 526

भारत में 90 का दशक खत्म होने से पहले बजाज ऑटो और कावासाकी के जॉइंट वेंचर के तहत देश में कई एंट्री-लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिल्स को लॉन्च किया गया था जिनमें कैलिबर भी शामिल थी। आपको बता दें कि कैलिबर को साल 1998 में लॉन्च किया गया था और ये मोटरसाइकिल कम समय में ही बाइक राइडर्स के बीच अच्छी-खासी पॉपुलर हो गई थी। इस मोटरसाइकिल की टैगलाइन “हुड़ी बाबा” भी आप में से कई लोगों को याद होगी जिसका इस्तेमाल टीवी कमर्शियल्स में किया गया था। ख़ास बात ये है कि इस मोटरसाइकिल को अब भारत में एक बार फिर लॉन्च किया जाने वाला है और ये पहले से कहीं ज्यादा दमदार अंदाज में भारत में एंट्री लेगी।

एडवांस फीचर्स और नई तकनीक के साथ जल्द बाजार में आ रही Bajaj की धाकड़ बाइक Bajaj Caliber

यह भी पढ़े :- शानदार लुक और 30 के दमदार माइलेज के साथ सिर्फ 1 लाख में घर लाएं Maruti Suzuki Swift, जाने ऑफर 

क्या भारत में Bajaj Caliber एक बार फिर होंगी लॉन्च ?

image 527

दरअसल, बजाज ऑटो ने कुछ समय पहले ही भारत में कैलिबर नाम का ट्रेडमार्क किया है। यह एंट्री-लेवल कम्यूटर सेगमेंट की मोटरसाइकिल होगी जिसे डिजाइन और फीचर्स में ट्रीटमेंट के बाद लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस मोटरसाइकिल की जबरदस्त लोकप्रियता को एक बार फिर से भुनाना चाहती है और कम्यूटर बाइक सेगमेंट में अपना दबदबा बनाना चाहती है।

एडवांस फीचर्स और नई तकनीक के साथ जल्द बाजार में आ रही Bajaj की धाकड़ बाइक Bajaj Caliber

बजाज कैलिबर 115 में ऑफर किया जाता था 111.6cc एयर-कूल्ड इंजन

image 528

90 के दशक और 20 के दशक की शुरुआत में, बजाज और कावासाकी द्वारा संयुक्त रूप से विकसित बजाज कैलिबर 115 में 111.6cc एयर-कूल्ड इंजन ऑफर किया जाता था जो 9.5bhp की मैक्सिमम पावर और 9.10Nm का पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम था। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया था। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 102kmph थी, जो एक कम्यूटर सेगमेंट की किसी भी मोटरसाइकिल के लिए एक बड़ी बात थी। इस मोटरसाइकिल के सस्पेंशन की बात करें तो इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक स्विंग आर्म हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर दिए गए थे।

खूबियों की वजह से Bajaj Caliber को भारत में मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स

image 529

एडवांस फीचर्स और नई तकनीक के साथ जल्द बाजार में आ रही Bajaj की धाकड़ बाइक Bajaj Caliber अपनी इन्हीं खूबियों की वजह से बजाज कैलिबर (Bajaj Caliber) को इतने साल पहले भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता था लेकिन समय बीतने के साथ कम होते रिस्पॉन्स की वजह से कंपनी ने इस मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन बंद कर दिया था, हालांकि अब काफी समय बीत चुका है और कंपनी कैलिबर की सफलता को एक बाद फिर से दोहराने का मन बनाती नजर आ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कैलिबर को आईसी इंजन संचालित कम्यूटर मोटरसाइकिल के रूप में लॉन्च किया जा सकता है जो प्लेटिना 110 से 115 सीसी इंजन या पल्सर 125 से 125 सीसी में ऑफर किया जाता है।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)