आर्कटिक ओपन में पीवी सिंधू ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर लहराया भारत का परचम,जानिए पूरी ख़बर

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us

एशियन गेम्स 2023 में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने 2023 में एक भी पदक नहीं जीता है अब सिंधू ने एक बार फिर से अपने पुराने फॉर्म में वापस आयी है , जिसमें उनका आर्कटिक ओपन में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला

फिनलैंड में चल रहे आर्कटिक ओपन में सिंधू ने वियतनाम की थ्यू लिन्ह गुयेन को 91 मिनट तक चले मुकाबले में हराकर आर्कटिक ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनायी ।

image 575

यह भी पढ़ें :-Samsung की बत्ती बुझाएगा Oppo का ये 3 कैमरे वाला स्मार्टफोन, बेहद कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ करेगा लड़कियों के दिलो पर…

सिंधू ने की शानदार वापसी

ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने अपने इस मुकाबले में पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी की और मैच को जीता। सिंधू को पहले सेट में 20-22 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद सिंधू ने मैच में वापसी करते हुए दूसरे सेट को 22-20 और तीसरे सेट को 21-18 से मैच जीता। इस जीत के साथ सिंधू ने 26वें नंबर की खिलाड़ी और यहां गैर वरीयता प्राप्त गुयेन के चार मैचों से चले आ रहे विजय अभियान को भी रोक दिया।

image 576

यह भी पढ़ें :-देसी जुगाड़ लगाकर किसान ने बना डाला पानी निकलने वाला पम्प ,देखे पूरी जानकारी

सेमीफाइनल में चीन की खिलाड़ी से मुकाबला

अगले साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों से पहले सिंधू इस टूर्नामेंट के जरिए फिर से अपनी लय को वापस लाना चाहती है। सिंधू का सेमीफाइनल में चीन की 5वें नंबर की खिलाड़ी और वर्ल्ड में 11वें नंबर की खिलाड़ी वांग झी यी से होने वाला है।

image 577

सिंधू ने इस साल बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर के किसी टूर्नामेंट में चौथी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। सिंधू अब इस टूर्नामेंट में अकेली भारतीय खिलाड़ी हैं। जो साल 2024 में पूरे देश को सिंधू से शानदार प्रदर्शन के साथ जीतने की उम्मीद जताये जा रही है ।